मेडिकल कालेज निर्माण के लिए जमीन का हुआ निरीक्ष्ण

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Sep 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:07 AM (IST)
मेडिकल कालेज निर्माण के लिए जमीन का हुआ निरीक्ष्ण
मेडिकल कालेज निर्माण के लिए जमीन का हुआ निरीक्ष्ण

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर के निर्देश पर अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप ने बुधवार को सदर प्रखंड के भूसूर गांव में पहुंचकर मेडिकल कालेज निर्माण के लिए जमीन चयन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मेडिकल कालेज निर्माण के मानक के अनुसार जमीन की जांच की एवं सीओ से पूरी जानकारी ली, इस दौरान उन्होंने जमीन से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त को समर्पित करने की बात कही। मौके पर सीओ हरीश कुमार समेत अन्य लोग मौजूद थे। बताते चलें कि मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर सरकार द्वारा लातेहार जिले को जमीन चयन का निर्देश दिया गया है। जिसके बाद उपायुक्त जिशान कमर के द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए जमीन चयन करने का निर्देश दिया गया है।

20 से 25 एकड़ जमीन की है आवश्यकता :

सरकार द्वारा मेडिकल कालेज निर्माण के लिए 20 से 25 एकड़ जमीन की आवश्यकता है। जिसके तहत जिला प्रशासन की ओर से जमीन चयन को लेकर लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी