विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

संवाद सूत्र मनिका (लातेहार) विकास योजनाओं को गति देने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 06 Sep 2020 06:19 AM (IST)
विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त
विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : उपायुक्त

संवाद सूत्र, मनिका (लातेहार) : विकास योजनाओं को गति देने को लेकर उपायुक्त जिशान कमर ने शनिवार को मनिका प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया एवं प्रखंड में केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा कर टास्क सौंपे। उपायुक्त ने कहा कि सरकार विकास योजनाओं को बनाती है, लेकिन इसके सफल क्रियान्वयन की जिम्मेवारी पदाधिकारियों एवं कर्मियों की है। उन्होंने पदाधिकारी एवं कर्मियों को पूरी ईमानदारी से योजनाओं का संचालन करने की बात कही ताकि योजनाओं के उद्देश्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने स्पष्ट कहा कि विकास योजनाओं के संचालन में लापरवाही नहीं हो, इसे सुनिश्चित करें अन्यथा संबंधित दोषी पदाधिकारी एवं कर्मियों को बख्सा नहीं जाएगा। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि वर्ष 2016-17 एवं 2019-20 तक 603 पीएम आवास लंबित हैं, जिस पर उपायुक्त श्री कमर के द्वारा आवास निर्माण कार्य में आ रही समस्या का समाधान कर जल्द से जल्द निर्माण करवाने को लेकर निर्देशित किया गया। वहीं वर्ष 2020-21 में प्रखंड में पीएम आवास के तहत मिले लक्ष्य 981 की भी जानकारी ली गई एवं आवास निर्माण कार्य के लिए लाभूका का निबंधन कर जीओ टैगिग करने का निर्देश दिया गया। वहीं इंदिरा आवास की भी समीक्षा की गई एवं 83 लंबित इंदिरा आवास निर्माण कार्य को दस दिनों के पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा मनरेगा योजना की समीक्षा कर प्रत्येक पंचायत में कम से कम 25 योजनाएं संचालित करने की बात कही गई एवं जिस गांव में योजना संचालित नहीं हो रही है। वहीं अविलंब योजनाओं को चालू कर श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने को लेकर निर्देशित किया गया। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि रोजगार को लेकर गांव से पलायन नहीं हो इसे सुनिश्चित किया जाए। उपायुक्त श्री कमर के द्वारा श्रमिकों द्वारा मांगें गए काम के बाद 24 घंटे के अंदर काम उपलब्ध करवाने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के क्रम में स्वच्छ भारत मिशन की भी संमीक्षा की गई एवं लक्ष्य के अनरूप ससमय शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया एवं शौचालय निर्माण ससमय पूर्ण नहीं होने पर जबावदेही तय करते हुए कार्रवाई करने की बात कही गई। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमर ने एसबीएम के तहत बने शौचालय निर्माण कार्य की जांच को लेकर उपविकास आयुक्त को निर्देशित किया गया एवं तीन सदस्यी कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री कमर के द्वारा संचालित विकास योजनाओं को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर उपविकास आयुक्त सुरेन्द्र कुमार वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार, सीओ नंदकुमार राम, मनरेगा के परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम, पीएम आवास के नोडल पदाधिकारी गोविद रत्नाकर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी