हुटाप मेंलगी फसलों को जंगली हाथियों ने किया बर्बाद

संवाद सूत्र चंदवा (लातेहार) प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जंगली हाथियों ने डेरा जमा लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 Aug 2020 04:57 PM (IST) Updated:Sat, 01 Aug 2020 04:57 PM (IST)
हुटाप मेंलगी फसलों को जंगली हाथियों ने किया बर्बाद
हुटाप मेंलगी फसलों को जंगली हाथियों ने किया बर्बाद

संवाद सूत्र, चंदवा (लातेहार): प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जंगली हाथियों ने डेरा जमा लिया है। प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बरवाटोली, शहर से सटे अलौदिया के बाद हुटाप में जंगली हाथियों ने 31 जुलाई की मध्यरात्रि बोरसीदाग गांव में किसान संतोष साव, सुरेश भगत व मनकू उरांव के लगभग दो एकड़ भूमि पर लगी धान की फसल को रौंद दिया। गांव में हाथियों के प्रवेश करने से ग्रामीण दहशत में हैं। बता दें कि विगत लगभग एक सप्ताह से प्रखंड मुख्यालय के समीप टुढ़ामू, सीबाटोली, मेनोनाईट मिशन समेत आसपास के इलाके में हाथियों का समूह विचरण कर रहा है। लाह बगान और आसपास का एरिया इनका चरागाह बना हुआ है। बरवाटोली के रूद और महुआडीपा में भी दो हाथियों का समूह एनएच एच किनारे कैसेट फैक्ट्री के पास तो कभी पंचायत समिति सदस्य राजु उरांव के खेतों को पार कर गांव के ग्रामीणों को भयभीत कर रहा है। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को गांव के दूर भगाने व मुआवजा प्रदान करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी