शौचालय निर्माण शुरू नहीं होने पर बालूमाथ बीडीओ से स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता लातेहार उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 23 Feb 2020 06:20 AM (IST)
शौचालय निर्माण शुरू नहीं होने पर बालूमाथ बीडीओ से स्पष्टीकरण
शौचालय निर्माण शुरू नहीं होने पर बालूमाथ बीडीओ से स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने शौचालय निर्माण को लेकर मिले लक्ष्य 23172 की प्रखंडवार बीडीओ से जानकारी ली एवं 15 मार्च तक सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को किसी भी सूरत में निर्धारित लक्ष्य के अनरूप शौचालय निर्माण कार्य करवाने की जिम्मेवारी सौंपी एवं ऐसा नहीं होने पर संबंधित दोषियों पर नियम के तहत कार्रवाई करने की बात कही। कमर ने शौचालय निर्माण को लेकर भेजे गए राशि के अनरूप शौचालय निर्माण कार्य की गति धीमी होने पर बालूमाथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्य पर नाराजगी व्यक्त किया एवं स्पष्टीकरण किया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारियों को संबंधित प्रखंड में बैठक करने एवं स्थल निरीक्षण कर रिपोर्ट सौंपने को लेकर निर्देशित किया। बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को पूर्व में बने शौचालय की राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करवाने का उपायुक्त द्वारा दिया गया। मौके पर डीआरडीए निदेशक पंकज कुमार सिंह,नगर पंचायत पदाधिकारी अमित कुमार, जिला परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मोहन लाल मरांडी, पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुमार ठाकुर, बीडीओ गणेश रजक, दिनेश कुमार, अरविद कुमार, मनीष कुमार, नंदकुमार राम,जिला समन्वयक दीपक चैधरी समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी