स्क्रीनिग के बाद ही अस्पताल में दें प्रवेश : सीएस

लातेहार सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Jun 2020 05:26 PM (IST) Updated:Sat, 20 Jun 2020 05:26 PM (IST)
स्क्रीनिग के बाद ही अस्पताल में दें प्रवेश : सीएस
स्क्रीनिग के बाद ही अस्पताल में दें प्रवेश : सीएस

संवाद सूत्र, लातेहार : लातेहार सिविल सर्जन डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को सदर अस्पताल लातेहार के किचन रूम का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों को मिलने वाले खाना व नाश्ता की जानकारी दी गई। सीएस ने मरीजों को मिलने वाला खाना ससमय देने की बात कही। इस दौरान सीएस ने वार्ड में जाकर मरीजों से जानकारी ली। वार्ड में कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इलाज के अभाव में किसी व्यक्ति की मौत नहीं हो, सभी का इलाज सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य में थोड़ी सी भी लापरवाही हुई तो चिकित्सक एवं कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सीएस ने स्क्रीनिग के बाद ही अस्पताल में प्रवेश करने देने की बात कही। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर सभी को सावधानी बरतनी होगी। इस दौरान सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजना की जानकारी दी गई। उन्होंने कर्मियों को ईमानदारी से कार्य कर विभाग के माध्यम से दिए जाने वाली योजनाओं को ईमानदारी पूर्वक पहुंचाने को लेकर निर्देशित किया। इस मौके पर डॉ. संतोष कुमार, माधव कुमार, प्रमोद उरांव, अरविद कुमार, फूलो देवी, नीलम कुमारी, मनोज कुमार, राजीव कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी