विकास के लिए मतदान जरूरी: विदेश्वरी

विधानसभा चुनाव में बूथों पर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Oct 2019 06:52 PM (IST) Updated:Fri, 18 Oct 2019 06:52 PM (IST)
विकास के लिए मतदान जरूरी: विदेश्वरी
विकास के लिए मतदान जरूरी: विदेश्वरी

संवाद सूत्र, चंदवा : विधानसभा चुनाव में बूथों पर मतदाताओं को जागरूक कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर आइटीडीए निदेशक विदेश्वरी ततमा चंदवा प्रखंड के अतिसुदूवर्ती क्षेत्र रेंची एवं कीता गांव पहुंचकर मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित किया एवं आगामी विधान सभा के चुनाव में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने एवं सभी मतदाताओं को बूथ पर मतदान करवाने को लेकर प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदान काफी महत्व है। आपका एक मत राज्य एवं देश का भविष्य तय करता है। उन्होंने कहा कि विकास चाहिए तो मतदान करें एवं सशक्त राज्य निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। रेंची एवं कीता गांव पहुंचे ततमा ने पिछले चुनाव में कम मतदान होने के कारण पर भी विचार विमर्श कर सभी मतदाताओं को आगामी चुनाव में ऐसा नहीं हो बल्कि सौ प्रतिशत मतदान हो इसे सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने विधान सभा चुनाव के कई महत्वपूर्ण बिदुओं पर प्रकाश डाला गया।

chat bot
आपका साथी