मनरेगा योजना में जेसीबी चलने पर जाएंगे जेल : उपायुक्त

उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 May 2020 06:38 PM (IST) Updated:Thu, 28 May 2020 06:38 PM (IST)
मनरेगा योजना में जेसीबी चलने पर जाएंगे जेल  : उपायुक्त
मनरेगा योजना में जेसीबी चलने पर जाएंगे जेल : उपायुक्त

जागरण संवाददात, लातेहार : उपायुक्त जिशान कमर की अध्यक्षता में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई। बैठक में उपायुक्त ने जिले में मनरेगा से संचालित योजनाओं की जानकारी ली। जिसमें बताया गया कि जिले में वर्तमान समय में 3045 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिसमें 17517 श्रमिक काम कर रहे है। जिस पर उपायुक्त ने निर्देशित किया कि जिले में ऐसा कोई गांव नहीं हो जिसमें मनरेगा से योजनाऐं संचालित नहीं हो। उपायुक्त श्री कमर ने गांववार संचालित योजनाओं की सूची बनाने एवं जिस गांव में योजना संचालित नहीं हो पायी है। उस गांव में अविलंब योजना संचालित कर श्रमिकों को काम देने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री कमर ने स्पष्ट कहा कि मनरेगा से संचालित योजना में जेसीबी का प्रयोग नहीं हो इसे सुनिश्चित करें एवं जिस पंचायत या गांव में संचालित योजना में जेसीबी संचालन का प्रमाण मिलेगा संबंधित रोजगार सेवक,पंचायत सेवक एवं अन्य दोषियों को के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री के द्वारा आरंभ किए गए बिरसा हरित ग्राम योजना,नीलांबर पीतांबर जल समृद्धि योजना एवं पोटो हो खेल विकास योजना की समीक्षा की एवं संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर निर्देशित किया वही सभी मुखिया को मनरेगा के तहत अपने पंचायत में नाला जीर्णोद्धार योजना आरंभ करवाने समेत मनरेगा से पलायन रोकने,श्रमिको को रोजगार उपलबध करवाने समेत अन्य कई दिशा निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की एवं वितीय वर्ष 2016-17 से 2020 तक 6135 आवासों को मनरेगा के तहत 95 मानव दिवस ससमय भुगतान करते आवास पूर्ण करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने जिले को वितीय वर्ष 2020-21 में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार वरीयता क्रम को देखते हुए सुयोग्य लाभूको का निबंधन करने एवं जिओं टेैंगिग करने का निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त श्री कमर ने मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के संचालन को लेकर अन्य कई दिशा निर्देश दिए। मौके पर उप विकास आयुक्त माधवी मिश्रा,परियोजना पदाधिकारी उपेन्द्र राम,प्रधानमंत्री आवास के जिला समन्वयक शिव प्रसाद यादव मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी