जिले में फिर पांच मिले कोरोना पॉजिटिव केस

लातेहार जिले में सोमवार को मिले सभी पांच कोरोना पॉजिटिव लोंग

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 05:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 05:31 PM (IST)
जिले में फिर पांच मिले कोरोना पॉजिटिव केस
जिले में फिर पांच मिले कोरोना पॉजिटिव केस

जागरण संवाददाता, लातेहार: लातेहार जिले में सोमवार को मिले सभी पांच कोरोना पॉजिटिव लोंगो की ट्रैवेल हिस्ट्री की पहचान हो गई है। पांचों प्रवासी मजदूरों को जिला प्रशासन ने सरकारी क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया था। इसकी पुष्टि जिले के उपायुक्त जिशान कमर व सिविल सर्जन डॉ. एसपी शर्मा ने की है। उपायुक्त जिशान कमर ने बताया कि इन मरीजों में दो चंदवा के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय स्थित क्वारंटाइन सेंटर और दो बालूमाथ के क्वारंटाइन सेंटर में थे। जबकि एक लातेहार प्रखंड के उदयपुरा क्वारंटाइन सेंटर में रखे गए थे। सभी संक्रमितों को एंबुलेंस से कोविड-19 केयर सेंटर राजहार में शिफ्ट किया गया है। उपायुक्त ने लोंगो से नहीं घबराने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पांचों संक्रमित बाहरी लोंगो के संपर्क में नहीं आए हैं। उन्होंने लॉकडॉउन व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की। उन्होंने बहुत जरूरी होने पर ही अपने घरों से निकलने व मास्क का प्रयोग करने की अपील की है।

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट आई नेगेटिव :

लातेहार जिले में कोरोना वायरस संक्रमण बीमारी के पांच पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिसमें से लातेहार जिले में कुल 9 मरीज कोरोना पॉजिटिव हैं। सिविल सर्जन डॉ. एसपी शर्मा ने बताया कि पूर्व में आए सभी चार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। इनलोगों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर इलाज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी