अयोध्या में भूमि पूजन पर लातेहार में मनेगा दीपोत्सव

जागरण संवाददाता लातेहार अयोध्या में बुधवार को को होने वाले श्री राम जन्मभूमि के पूजन का

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Aug 2020 07:09 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2020 07:09 PM (IST)
अयोध्या में भूमि पूजन पर लातेहार में मनेगा दीपोत्सव
अयोध्या में भूमि पूजन पर लातेहार में मनेगा दीपोत्सव

जागरण संवाददाता, लातेहार : अयोध्या में बुधवार को को होने वाले श्री राम जन्मभूमि के पूजन का इंतजार सभी को है। भूमि पूजन के दिन जिले में दीपोत्सव की तैयारी में दिनभर लोग जुटे रहे। विश्व हिन्दू परिषद ने इस दिन प्रत्येक हिदू परिवार इस गौरवमयी अवसर से जोड़ने के लिए वृहद दीपोत्सव अभियान चलाया। शहर हो या गांव घर-घर, दीपोत्सव मनाए जाने की तैयारी पूरी कर ली गई थी। लातेहार में राजमणि प्रसाद, अनील ठाकुर, धर्मेंद्र जायसवाल, वीेरेंद्र प्रसाद समेत अन्य श्रद्धालुओं ने बताया कि कोरोना संक्रमण के कारण अयोध्या नहीं जा सके। मगर रामलाला के मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन की खुशी में पांच नहीं कम से कम एक एक दर्जन दीप जला कर दीपोत्सव मनाने समेत शंख व घंटी की ध्वनि से इलाके को गुंजायमान किए जाएगा। साथ ही जिले के कई इलाकों के मंदिरों पर श्रीराम लाला पर समर्पित भजन व संकीर्तन शारीरिक दूरी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए होंगे।

कुम्हार समाज रहा उत्साहित :

इस दिन के लिए कुम्हार समाज के लोग मिट्टी के दीये बनाने में दसदिन पूर्व से जुटे थे। कुम्हार सोहरायी प्रजापति ने बताया कि कोरोना में ठप पड़े व्यवसाय में राम मंदिर को लेकर दीप की मांग बढ़ी है। 40 वर्ष से मिट्टी के दिया सहित अन्य सामान बनाने का काम कर रहे कुम्हार ने बताया कि ऐसी विकट स्थिति कभी नही आई थी। भूमि पूजन के दिन दीप प्रज्ज्वलित करने के कारण दीवाली से दो महीने पहले दिए की बिक्री अच्छी हुई है।

chat bot
आपका साथी