सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान

लातेहार : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग एवं भारत स्काउट गाइड के संयुक्त त

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Feb 2019 04:54 PM (IST) Updated:Fri, 08 Feb 2019 04:54 PM (IST)
सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान
सड़क सुरक्षा को लेकर चला जागरूकता अभियान

लातेहार : सड़क सुरक्षा सप्ताह को लेकर शुक्रवार को जिला परिवहन विभाग एवं भारत स्काउट गाइड के संयुक्त तत्वाधान में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा के द्वारा सड़क नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को माला पहनाया गया व हेलमेट पहनने वाले को गुलाब का फूल दिया गया एवं सड़क सुरक्षा का नियम पालन कर अपने जीवन की रक्षा के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान नवीन कुमार सिन्हा ने कहा कि सड़क दुर्घटनाएं अधिक सड़क नियम पालन नहीं करने के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा से जीवन की रक्षा की जा सकती है। उन्होंने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा को लेकर बनाएं गए नियमों को पालन करने की नसीहत दी। इस दौरान पुलिस निरीक्षक नरेश कुमार ,सब इंस्पेक्टर रतन कुमार एवं यातायात प्रभारी धनंजय प्रसाद के द्वारा भी सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर आइटी मैनेजर तनवीर हुसैन,राजेश प्रसाद,सोनू कुमार,शाकिर अंसारी,वाईपी यादव समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी