विद्यालय की जमीन पर निर्माण कार्य को रोका

चंदवा (लातेहार) : शहर के एकमात्र प्लस टू उच्च विद्यालय की जमीन में एक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अवैध

By Edited By: Publish:Wed, 07 Dec 2016 05:05 PM (IST) Updated:Wed, 07 Dec 2016 05:05 PM (IST)
विद्यालय की जमीन पर निर्माण कार्य को रोका

चंदवा (लातेहार) : शहर के एकमात्र प्लस टू उच्च विद्यालय की जमीन में एक व्यक्ति द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य की सूचना पर प्रमुख नवाहिर उरांव, बीडीओ देवदत्त पाठक, उपप्रमुख फिरोज अहमद, सीआई अजय कुमार व अन्य पहुंचे और निर्माण कार्य को बंद करने का निर्देश दिया। विद्यालय के शिक्षकों से इस बावत जानकारी ली। शिक्षकों ने बीडीओ व जनप्रतिनिधियों को बताया कि मामला हाई कोर्ट में लंबित है। बावजूद दबंगई दिखाकर दूसरे पक्ष द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है। झूठी रसीद के सहारे बार-बार भूमि को अपना बताकर अतिक्रमण किया जाता रहा है। तात्कालीन सिविल एसडीओ द्वारा स्कूल की भूमि का सीमांकन किया गया था। लंबे समय से चल रहे विवाद व मामला हाईकोर्ट में लंबित होने के बावजूद कार्य किया जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जहां यह निर्माण कार्य किया जा रहा है वह सीमांकन के अंदर है। कई दशकों पूर्व स्कूल प्रबंधन द्वारा लगाई गई बाउंड्री यह बताने के लिए काफी है कि उक्त भूमि विद्यालय की है। पूर्व में समाजसेवी स्व. प्रहलाद प्रसाद ने निर्माण कार्य को रोका था। मॉडल स्कूल के रूप में चिन्हित इस विद्यालय को मॉडल बनने में सबसे बड़ी बाधा इसके भूमि का अतिक्रमण है। अपने स्वार्थ में लोग जनता के हितों की उपेक्षा करने से बाज नहीं आ रहे। काम बंद कराने के दौरान बीडीओ श्री पाठक ने पुलिस निरीक्षक कमलेश्वर पांडेय को दूरभाष पर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।

chat bot
आपका साथी