पिकअप वैन से देसी शराब के 5500 पाउच बरामद

चंदवारा पुलिस ने सोमवार की रात्रि मदनगुंडी स्थित एक लाईन होटल के समीप से छापामारी कर बिहार नंबर की एक पिकअप वैन(बीआर21जीए-7072) में लदा देशी शराब के 5500 पाउच को बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखकर पिकअप वैन का चालक फरार हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Aug 2018 10:56 PM (IST) Updated:Tue, 14 Aug 2018 10:56 PM (IST)
पिकअप वैन से देसी शराब के 5500 पाउच बरामद
पिकअप वैन से देसी शराब के 5500 पाउच बरामद

कोडरमा : चंदवारा पुलिस ने सोमवार की रात्रि मदनगुंडी स्थित एक लाईन होटल के समीप से छापामारी कर बिहार नंबर की एक पिकअप वैन (बीआर21जीए-7072) में लदी देसी शराब के 5500 पाउच को बरामद किया है। हालांकि पुलिस को देखकर पिकअप वैन का चालक फरार हो गया। बताया जाता है कि उक्त अवैध शराब लदी उक्त गाड़ी हजारीबाग से कोडरमा की ओर आ रही थी। माना जा रहा है कि उक्त अवैध शराब को बिहार ले जाया जा रहा था। पिकअप वैन में अवैध शराब पुरी तरह सुरक्षित तरीके से रखा गया था। शराब के पाउच के उपर वाहन में पुआल व कुट्टी की बोरा डाला गया था, ताकि पुलिस को किसी तरह का संदेश ना हो। इधर, चंदवारा पुलिस ने मामले पर अग्रेतर कार्रवाई के लिए उत्पाद विभाग को वाहन सौंप दिया है। वहीं विभाग द्वारा वाहन मालिक सहित अन्य के विरूद्ध केस दर्ज किया जा रहा है। छापामारी में थाना प्रभारी सोनी प्रताप, एसआई विजय ¨सह, एएसआई तनवीर अहमद, शहनवाज खान सहित अन्य शामिल थे। एसपी को ज्ञापन, न्याय की गुहार

कोडरमा: झुमरीतिलैया वार्ड संख्या 4 की महिला अंजू देवी ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर उनके पति को आरोप मुक्त करने की मांग की है। ज्ञापन के माध्यम से महिला ने कहा है कि गत दिनों नवलशाही थाना द्वारा जब्त किये गये अवैध शराब मामले में निराधार रूप से उनके पति प्रमोद बर्मा उर्फ गुड्डु बहादूर का नाम शामिल किया गया है। पिछले कई माह से उनके पति टंडवा में रहकर काम-काज कर रहे है। महिला ने जांच कर न्याय की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी