तीसरी आंख के सहारे महिला का बैग उड़ानेवाले तक पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र जयनगर कोडरमा अपराधी चाहे कितना भा शातिर क्यों ना हो तीसरी आंख से बचना मुि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 10 Apr 2021 08:08 PM (IST)
तीसरी आंख के सहारे महिला का बैग उड़ानेवाले तक पहुंची पुलिस
तीसरी आंख के सहारे महिला का बैग उड़ानेवाले तक पहुंची पुलिस

संवाद सूत्र, जयनगर, कोडरमा: अपराधी चाहे कितना भा शातिर क्यों ना हो, तीसरी आंख से बचना मुश्किल है। शनिवार को एक महिला यात्री का बैग चुराकर कोडरमा स्टेशन में उतरा युवक इंटरनेट मीडिया की पहुंच व स्टेशन पर लगे तीसरी आंख के कारण पुलिस की पकड़ में आ गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि हावड़ा स्टेशन पर पानीपत निवासी दीपिका गुप्ता 02311 हावड़ा-नई दिल्ली कालका मेल में सवार हुईं थी। स्लीपर क्लास के बर्थ नंबर 29 था। वहीं इसी कोच में बर्थ नंबर 27 पर कोडरमा जिले के जयनगर के ग्राम गोहाल निवासी युवक उमेश कुमार दास भी सवार हुआ। कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर उमेश महिला यात्री दीपिका का एक बैग लेकर उतर गया। बाद में इसका पता चलने पर महिला ने रेलवे के उच्चाधिकारियों को ट्वीट कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद आरपीएफ हजारीबाग रोड व कोडरमा हरकत में आयी। बर्थ नबंर 27 के यात्री के पीएनआर नंबर से जानकारी लेने पर पता चला कि वह कोडरमा जिला के जयनगर थानांतर्गत गोहाल का रहनेवाला है। इसके बाद कोडरमा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया कि युवक तीन बैग लेकर उतरा है। जबकि हावड़ा स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में पाया गया कि वह दो बैग लेकर ट्रेन में सवार हुआ था। फिर क्या था, आरपीएफ हजारीबाग रोड, आरपीएफ कोडरमा जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्लाह खान को साथ लेकर गोहाल स्थित उमेश कुमार दास के आवास पर जा धमके। पूछताछ में युवक ने अपना गुनाह कबूल किया और पुलिस ने उसके घर से बैग बरामद कर लिया। बैग में करीब 80 हजार के सोने के जेवरात, कपड़े अन्य सामान थे। पुलिस आरोपित को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी