माओवादी बंद सप्ताह को ले रेलवे में हाई अलर्ट

भाकपा माओवादी संगठन द्वारा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 09 Nov 2018 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 07:37 PM (IST)
माओवादी बंद सप्ताह को ले रेलवे में हाई अलर्ट
माओवादी बंद सप्ताह को ले रेलवे में हाई अलर्ट

, झुमरीतिलैया (कोडरमा): भाकपा माओवादी संगठन द्वारा 8 से 15 नवंबर तक खूनी क्रांति सप्ताह की शुरूआत पर ही धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले रेलवे संस्थानों, स्टेशनों, शस्त्रगार, एस्कॉर्ट पार्टियों, रेलगाड़ियों, पुल-पुलिया पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और चौकसी के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के द्वारा धनबाद रेल मंडल में सतर्कता बरतने का निर्देश जारी किया गया। इसके बाद धनबाद रेलमंडल के वरीय आरपीएफ कमांडेंट विनोद कुमार ने सभी स्टेशन प्रबंधक, चालक, गार्ड, आरपीएफ, जीआरपी को कई दिशा-निर्देश दिया है। खासकर कोई अपरिचित व्यक्ति व सामान नजर आते हैं तो सुरक्षात्मक प्रभावी कदम उठाने की बात कही है जिससे अप्रिय घटना रोकी जा सके। किसी प्रकार की सूचना तत्काल नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने की बात कही है। मालूम हो कि ग्रैंडकॉर्ड व सीआईसी सेक्शन के कई रेलखंड कई अतिसंवेदनशील है। इनसभी स्टेशनों पर विशेष निगरानी बरतने का निर्देश दिया गया है और लगातार निरीक्षण करने का आदेश भी दिया गया है। वहीं आरपीएफ, जीआरपी एवं लोकल थाना से समन्वय बनाने की बात कही है। इधर, कोडरमा एसपी एम. तमिल वाणन ने खूनी क्रांति सप्ताह को लेकर कई दिशा-निर्देश जारी किया है और खासकर गश्ती दल को एक ही समय पर प्रतिदिन गश्ती ना करते हुए अलग-अलग गश्ती करने का निर्देश दिया है और जवानों को किसी तरह की सूचना पर एकाएक घटनास्थल पर नहीं जाने को कहा है तथा इसकी सूचना मुख्यालय को देने के बाद ही कहीं जाने की बात कही गई है। ::::::::::: ये हैं अत्यधिक नक्सल प्रभावित क्षेत्र:::::::::::::

1. गझंडी से पहाड़पुर

2. पारसनाथ से चिचाकी

3. गोमियां से कस्माहाट

4. टोकीसूद से बरवाडीह रेलखंड

chat bot
आपका साथी