छात्रों ने मटका फोड़कर निभाई कृष्ण की भूमिका

सेक्रेड हार्ट स्कूल में मटका साज-सज्जा प्रतियोगिता

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Aug 2022 07:26 PM (IST) Updated:Thu, 18 Aug 2022 07:26 PM (IST)
छात्रों ने मटका फोड़कर निभाई कृष्ण की भूमिका
छात्रों ने मटका फोड़कर निभाई कृष्ण की भूमिका

छात्रों ने मटका फोड़कर निभाई कृष्ण की भूमिका

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): सेक्रेड हार्ट स्कूल में गुरुवार को मटका साज-सज्जा और मटका फोड़ प्रतियोगिता हुई। इसमें चारों सदनों पवन, पानी, धरती और आकाश हाउस के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। मटका साज-सज्जा प्रतियोगिता में पवन हाउस को प्रथम, आकाश हाउस को द्वितीय व धरती हाउस को तृतीय स्थान मिला। मटका फोड़ प्रतियोगिता में पवन हाउस को प्रथम, पानी हाउस को द्वितीय व धरती हाउस को तृतीय स्थान मिला।

मटका फोड़ने के लिए गोविंदा के वेश में सजे छात्रों का स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, डिप्टी डायरेक्टर विनोद कुमार, एकेडमिक डायरेक्टर प्रमोद शर्मा और प्राचार्य नवीन कुमार ने तिलक लगाकर अभिनंदन किया। सभी विजेताओं को निदेशक ने बधाई व नकद पुरस्कार दिया। प्राचार्य ने हमारे जीवन में पर्व-त्योहार के महत्व पर प्रकाश डाला। आयोजन की सफलता में कोआर्डिनेटर प्रवीण कुमार, दीपक सर्राफ, जेपी सिंह, पायल सिंह, आशुतोष गौतम, फैयाज कैशर, शंकर कुमार, सतीश कुमार, विक्की कुमार, संजय तिवारी, अलका सिंह, कुंदन राणा, शशि राज समेत अन्य शिक्षकों और छात्रों का योगदान रहा।

:::::::::::::::: राधा-कृष्ण रूप के साथ सज्जा प्रतियोगिता ::::::::::::::::

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में राधा-कृष्ण रूप साज सज्जा प्रतियोगिता हुई। प्रतियोगिता का प्रारंभ विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह, कोषाध्यक्ष नवल कुमार, प्राचार्य शर्मेन्द्र कुमार साहू तथा निर्णायकों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। ।आगंतुक अतिथियों का परिचय आचार्य प्रदीप कुमार ने कराया। प्रतियोगिता में कक्षा अरुण से पंचम तक के कुल 50 भैया बहनों ने भाग लिया। इसमें कक्षा अरुण व उदय में प्रथम अर्णव, द्वितीय आरबी गौतम और तृतीय स्थान शुभम को प्राप्त हुआ। कक्षा प्रथम और द्वितीय से प्रथम ऋषु, द्वितीय जयेश और तृतीय स्थान अरनव को प्राप्त हुआ। कक्षा तृतीय से प्रथम स्थान सृजन पटेल, द्वितीय अंकित और तृतीय स्थान तनिष्का को प्राप्त हुआ। प्राचार्य शर्मेन्द्र कुमार साहू ने कहा कि इस तरह के प्रतियोगिता से नैतिक व धार्मिक गुणों का विकास होता है ।हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र जी के आचरण और कृष्ण जी के बातों से सीखने की जरूरत है। इस मौके विद्यालय के सदस्य मुंशी यादव वरिष्ठ आचार्य प्रदीप कुमार, रामानुज पांडेय, धीरेंद्र कुमार सिंह, नीरज सिंह, चंद्रशेखर कुमार ,उमाशंकर कुमार ,अजय झा, श्वेता श्रीवास्तव ,रानी प्रसाद, सोनी कुमारी ,अर्चना सिन्हा, प्रिया राज , गीतांजलि शर्मा , अनिता ठाकुर, प्रभात सौरव, प्रणव प्रभास, पवन शर्मा, विरेन्द्र मिश्र, दीपक विश्वकर्मा, संजय महतो, मुन्ना सिंह, सुनील कुमार आदि की सहभागिता रही।

chat bot
आपका साथी