गुरु की महता सर्वोपरी : ग्रुप कैप्टन जेकब

झुमरीतिलैया शहर के साथ-साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मौके पर यहां स्थित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रमों की धूम रही। जिले के जयनगर, मरकच्चो, सतगांवा, चंदवारा, डोमचांच आदि इलाकों में शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया और पेन, डायरी जैसे उपहार भेंटकर गुरू के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Sep 2018 05:50 PM (IST) Updated:Wed, 05 Sep 2018 05:50 PM (IST)
गुरु की महता सर्वोपरी : ग्रुप कैप्टन जेकब
गुरु की महता सर्वोपरी : ग्रुप कैप्टन जेकब

चंदवारा : जिले के प्रतिष्ठित सैनिक स्कूल तिलैया में शिक्षक दिवस पर प्रात: एसेंबली में कैडेटों को संबोधित करते हुए सैनिक स्कूल तिलैया के प्राचार्य ग्रुप कैप्टन एस जेकब ने कहा कि गुरु की महता सर्वोपरि है। गुरु से प्राप्त शिक्षा व संस्कारों की बदौलत ही हम आदर्श नागरिक बनकर समाज एवं राष्ट्र के विकास की धाती बन पाते हैं। कैडेटों को आशीर्वाद देते हुए उन्होंने शिक्षकों एवं कर्मचारियों को शिक्षक दिवस की शंभकामनाएं दी तथा उच्च आदर्श एवं कर्तव्यनिष्ठा के लिए सबकी सराहना भी की। इससे पूर्व प्राचार्य ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा एक शिक्षक के रूप में उनके योगदान को प्रेरणा का पुंज बताया। प्रशासनिक अधिकारी ले. कर्नल शिशिर कुमार, उपप्राचार्य ¨वग कमांडर एस षष्णुगम, सीनियर मास्टर कविता प्रकाश तथा स्कूल कैप्टन विमल कुमार ने भी माल्यार्पण करके एवं शिक्षकों, कर्मचारियों व कैडेटों ने पुष्प चढ़ाकर अपनी-अपनी श्रद्धा अर्पित की। कैडेटों ने सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाईयां दी तथा चरण स्पर्श करते हुए उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट किया। जयनगर में शिक्षक दिवस पर विविध कार्यक्रम

संवाद सूत्र, जयनगर (कोड़रमा): झुमरीतिलैया शहर के साथ-साथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। मौके पर यहां स्थित सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में कार्यक्रमों की धूम रही। जिले के जयनगर, मरकच्चो, सतगांवा, चंदवारा, डोमचांच आदि इलाकों में शिक्षण संस्थानों के छात्रों ने अपने गुरुओं का आशीर्वाद लिया और पेन, डायरी जैसे उपहार भेंटकर गुरू के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की। जयनगर प्रखंड के हीरोडीह स्थित आदर्श शिशु निकेतन में बुधवार को शिक्षक दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत निदेशक डॉ. बीएनपी बर्णवाल और प्राचार्य साकेत केशव, उपप्राचार्या सविता कुमारी बर्णवाल ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की। इसके बाद स्कूली बच्चों के बीच केक और मिठाईयां बांटी गई। कार्यक्रम की शुरूआत खुशी रानी, मनीषा कुमारी, मुस्कान कुमारी, स्मृति कुमारी, स्मिता कुमारी आदि ने स्वागत गीत गाकर किया। इस दौरान गीत संगीत, नृत्य आदि कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं प्रखंड के कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय जयनगर, आदर्श शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय बाघमारा, नेशनल पब्लिक स्कूल परसाबाद, एप्रीसिएबल पब्लिक स्कूल, ज्ञान भारती उच्च विद्यालय परसाबाद, आइडियल प्रोग्रेसिव स्कूल डंडाडीह, सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय पावर हाउस, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जयनगर, ज्ञान गंगा पब्लिक स्कूल, मदरसा अहमदिया जयनगर, यूएमएस पिपचो, विजडम प्लस टू एजुकेशन एकेडमी जयनगर, शारदा विद्या मंदिर योगियाटिल्हा, कन्या मध्य विद्यालय जयनगर, आदर्श विद्या मंदिर तिलोकरी, यूनिक प्रोग्रेसिव स्कूल तरवन में भी में भी शिक्षक दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। मौके पर ब्रह्मादेव यादव, जितेंद्र कुमार, बासुदेव यादव, विजय कुमार, प्रो दशरथ राणा, रामदेव यादव, अर्जुन चौधरी, कन्हायचद्र यादव, रामकिसुन यादव, अर्जुन चौधरी, श्रद्धानंद कश्यप, अरूण कुमार यादव, शंभु पांड़ेय समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। ::::नेशनल पब्लिक स्कूल में नशा मुक्ति का संकल्प:::

जयनगर: प्रखंड के परसाबाद स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्कूल के निदेशक मुस्ताक खान ने बच्चों को नशा मुक्ति की सीख दी। उन्होंने कहा कि गुरू का स्थान सर्वोपरि है। हमें गुरूओं का आदर करना चाहिए और उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। प्राचार्या प्रियंका रमण ने कहा कि बच्चे अपने जीवन में हमेशा अनुशासन बनाये रखें। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाए रखने के लिए वे अपने जीवन में कम से कम दो पौधा जरूर लगाएं। कार्यक्रम की संचालन शिक्षक किशोर किसलय ने किया। इस दौरान शिक्षकों और बच्चों ने नशामुक्ति का भी संकल्प लिया। मौके पर शिक्षक अजय ¨सह, मिथिलेश ¨सह, संजय कुमार, उपेंद्र कुमार, आनंद बिहारी, अमित ¨सह, ऋतुराज ¨सह, सचिन कुमार, सज्जाद अहमद, अब्दुल बहाव, शब्बीर खान, इब्राहीम अंसारी, मिस नेहा, मिस देविका, मिस कोमल, मिस मेनका, विभा ठाकुर, शहनाज परवीन आदि उपस्थित थे। :::::::: मुखिया ने किया शिक्षकों को सम्मानित ::::::::::

जयनगर: प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मतौनी में बुधवार को शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय मुखिया बबीता देवी ने तेतरोन पंचायत के सभी विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं को शॉल एवं कलम देकर सम्मानित किया। मौके पर उन्होंने कहा कि राधाकृष्णन के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात कर हम इस दिवस को सार्थक बना सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक गुलाब राम ने किया। मौके पर कुर्बान अंसारी, प्रयाग यादव, जोसफीन तिर्की, अशोक कुमार गुप्ता, प्यारी देवी, अनीता देवी, सुनीता देवी, शंभू राय, उमा यादव, प्रयाग चंद्र यादव, मुखिया प्रतिनिधि महेश दास, नंदकिशोर राणा, राजेंद्र गुप्ता, बालेश्वर यादव सहित कई लोग उपस्थित थे। :::::::: मधवाटांड़ में गुरु वंदना के साथ मना शिक्षक दिवस:::::::::::

जयनगर: आदर्श +2 उच्च विद्यालय, मधवाटांड़ में इस अवसर पर स्कूली छात्रों ने गुरु की वंदना में गीत प्रस्तुत किया। वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि केदार ¨सह ने कहा कि गुरु शक्ति का केन्द्र होता है जो शिष्यों को ऊर्जावान करते रहते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सचिव ने कहा कि गुरु मार्गदर्शक होते हैं जो सतत अपना आशीर्वाद शिष्यों को बांटते रहते हैं। प्राचार्य पुनीत यादव ने कहा कि गुरु व्यक्ति नहीं वरण वह एक दिव्य, चेतन प्रवाह ईश्वर का अंश होते हैं। गुरुओं, ऋषियों ने पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक महेन्द्र कुमार राणा ने किया।

chat bot
आपका साथी