प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

प्रखंड के हीरोडीह स्थित आदर्श शिशु निकेतन में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Apr 2019 05:07 PM (IST) Updated:Fri, 05 Apr 2019 05:07 PM (IST)
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित
प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को किया गया सम्मानित

जयनगर (कोडरमा) : प्रखंड के हीरोडीह स्थित आदर्श शिशु निकेतन में शुक्रवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया सह किसान, खेत मजदूर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र यादव उपस्थित थे। इस दौरान वार्षिक परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिन छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया उनमें से एलकेजी में प्रथम स्थान पर रही मोनिका सोरेन, द्वितीय स्थान पर रही वर्षा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर रहे राजवीर कुमार को सम्मानित किया गया। वहीं यूकेजी में पायल कुमारी, दिव्या कुमारी, आंचल कुमारी, वर्ग प्रथम में बंटी मंडल, प्रणव कुमार, सचिन कुमार, वर्ग द्वितीय में सजल सत्यम, रोशनी कुमारी, सागर कुमार, वर्ग तृतीय में आनंद राज, अंशु कुमारी, रंजीत कुमार, वर्ग चतुर्थ में यासमीन परवीन, प्रिस कुमार, आनंद कुमार, वर्ग पंचम में धर्मवीर कुमार, सचिन कुमार, सुप्रिया कुमारी, वर्ग षष्ठ में प्रतिभा कुमारी, मुस्कान कुमारी, मनीषा कुमारी तथा वर्ग सप्तम में प्रिया कुमारी प्रथम, बेबी गुण द्वितीय तथा रोहित सिंह तृतीय स्थान पर रहे। सभी छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि सुरेंद्र यादव के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय टॉपर पायल कुमारी, आंचल कुमारी, दिव्या कुमारी को संयुक्त रूप से विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के निदेशक डॉ. बैजनाथ प्रसाद बर्णवाल ने किया जबकि संचालन शिक्षक रामविलास सिंह ने किया। इस अवसर पर प्राचार्य साकेत केशव, उप प्राचार्य सविता कुमारी बर्णवाल, अंकिता प्रिया, मनीषा कुमारी आदि कई छात्र छात्राएं उपस्थित थीं।

chat bot
आपका साथी