निकाय चुनाव को ले कांग्रेस व राजद की बैठक

झुमरीतिलैया: निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक में उम्मी

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 01:49 AM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 01:49 AM (IST)
निकाय चुनाव को ले कांग्रेस व राजद की बैठक
निकाय चुनाव को ले कांग्रेस व राजद की बैठक

झुमरीतिलैया: निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेस व राजद कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक में उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार अभियान तेज करने का निर्णय लिया गया है। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक पार्टी कार्यालय में जिला उपाध्यक्ष सह चुनाव प्रभारी मनोज सहाय ¨पकु की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में चुनाव संचालन समिति का गठन किया गया। जबकि प्रचार एवं जनसंपर्क के लिए रणनीति तय की गई। इस मौके पर पार्टी उम्मीदवार सईद नसीम ने पार्टी के उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।

मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल ओझा, रविशंकर यादव, वरीय नेता अनवारूल हक, नगर अध्यक्ष प्रभात राम, गणेश स्वर्णकार, बेबी सिन्हा, विजय पोद्दार, रामलखन पासवान, भागीरथ पासवान, अनिल पांडे, अर¨वद सेठ, उमेश साव, केशरी देवी, सीता देवी, रियाज अहमद, संतोष राणा आदि मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर राजद कार्यालय में हुई राजद कार्यकर्ताओं की बैठक में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए कार्यकर्ताओं को पुरजोर तैयारी के साथ जुटने की अपील की गई। बैठक में चुनाव को लेकर संचालन कमेटी बनाया गया। जबकि प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क को लेकर रणनीति बनाई गई। कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व दिया गया। इस मौके प्रत्याशी ¨पकी जैन के अलावा कार्यकारी जिला अध्यक्ष गुलाम जिलानी, नगर अध्यक्ष कृष्णा बरहपुरिया, संजय शर्मा, इश्वर मोदी, रवि मोदी, राजू यादव, अनिरूद्ध प्रसाद, छोटे सरकार, रामबालक चौधरी, वार्ड पार्षद घनश्याम तुरी, बसंत ¨सह, दिलीप शर्मा, नवीन जैन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी