पांच रुपये में लोगों को मिलेगा पुड़ी-सब्जी

कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर के समीप प्यार बांटते चलो कार्यक्रम के तहत शहर के एक व्यवसायी समेत कुछ युवकों ने शनिवार से एक पहल की शुरूआत की है। इसके तहत प्रतिदिन वर्तमान समय में लगभग 100 लोगों को 5 रुपये में पूड़ी-सब्जी उपलब्ध कराने की शुरूआत की है। पहले दिन अभियान की शुरूआत में कोडरमा गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश दारूका समाजसेवी माया देवी दारूका रीतू दारूका एवं मुन्ना सिंह ने इसका विधिवत शुभारंभ किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 08:05 PM (IST) Updated:Sun, 07 Apr 2019 06:43 AM (IST)
पांच रुपये में लोगों को मिलेगा पुड़ी-सब्जी
पांच रुपये में लोगों को मिलेगा पुड़ी-सब्जी

झुमरीतिलैया (कोडरमा): कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर के समीप प्यार बांटते चलो कार्यक्रम के तहत शहर के एक व्यवसायी समेत कुछ युवकों ने शनिवार से एक अच्छी शुरूआत की है। इसके तहत प्रतिदिन 100 लोगों को 5 रुपये में पुड़ी-सब्जी उपलब्ध कराया जाएगा। अभियान की शुरूआत में कोडरमा गौशाला समिति के अध्यक्ष सुरेश जैन, अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष महेश दारूका, समाजसेवी माया देवी दारूका, रीतू दारूका एवं मुन्ना सिंह ने किया। कार्यक्रम के संचालक विकास दारूका ने बताया कि जरूरतमंद लोगों को कम मूल्य में भोजन उपलब्ध कराना मानवता के लिए बड़ा कल्याण है। उन्होंने कहा कि 10 मित्रों के बातचीत के उपरांत प्यार बांटते चलो के नाम से इस काउंटर को शुरू किया गया है। इसमें पुड़ी-सब्जी के अलावा चावल-दाल एवं अन्य खाद्य पदार्थो को अलग-अलग दिनों उपलब्ध कराया जाएगा। काउंटर पर भीड़ बढ़ती है तो शहर के अन्य इलाकों में भी इस तरह के काउंटर खोले जाएंगे। इस अवसर पर सुनील अग्रवाल, अमित जैन, पारस जैन, रीतेश भालोटिया, आनंद पांडेय, प्रभु विश्वकर्मा, आशीष शर्मा, सम्यक जैन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी