घंघरी को हरा कोसमाडीह की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

टीम जेजे के तत्वाधान में चल रहे मातृ छाया फुटबॉल टूर्नामेंट 201

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 08:13 PM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 08:13 PM (IST)
घंघरी को हरा कोसमाडीह की टीम पहुंची सेमीफाइनल में
घंघरी को हरा कोसमाडीह की टीम पहुंची सेमीफाइनल में

मरकच्चो (कोडरमा): टीम जेजे के तत्वाधान में चल रहे मातृ छाया फुटबॉल टूर्नामेंट 2018 का तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच शुक्रवार को मरकच्चो के खेल स्टेडियम में कोसमाडीह बनाम घंघरी के बीच खेला गया। 35-35 मिनट के इस अति रोमांचक मैच में कोसमाडीह ने घंघरी को 3-0 से पराजित कर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। मैच के पहले हॉफ में ही कोसमाडीह के राजा राम ने एक शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। घंघरी के खिलाडियों ने इस बढे़ हुए बढ़त को कम करने के लिए कई बेहतरीन मौके बनाए मगर गोल में तब्दील नहीं कर सके। मैच के दूसरे हॉफ में भी घंघरी के खिलाडियों ने गोल करने का लगातार प्रयास किया मगर उनके प्रयास को कोसमाडीह के खिलाडियों ने हर बार विफल किया। घंघरी को उस व़क्त और मायूस होना पड़ा जब कोसमाडीह के कैलाश यादव और मुकेश यादव ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी। मैन ऑ़फ द मैच का पुरस्कार कोसमाडीह के मंटु यादव को वरिष्ठ फुटबॉल खिलाडी अशोक कुमार पाण्डेय ने टी शर्ट देकर सम्मानित किया। निर्णायक की भूमिका संजय यादव, नित्यानंद प्रसाद, कुंदन यादव व सोनू कुमार ने निभाई। टूर्नामेंट को सफल बनाने में टीम जेजे के नवनीत ओझा, रोहित कुमार रघु, भीम ¨सह, राजीव रंजन शुक्ला, राहुल कुमार, उमेश यादव, रवि कुमार पासवान, राजू आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी