कुणाल बने झुमरीतिलैया रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष

कोडरमा : पिछले कुछ दिनों से चली आ रही झुमरीतिलैया रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद का जि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Mar 2018 06:20 PM (IST) Updated:Tue, 13 Mar 2018 06:20 PM (IST)
कुणाल बने झुमरीतिलैया रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष
कुणाल बने झुमरीतिलैया रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष

कोडरमा : पिछले कुछ दिनों से चली आ रही झुमरीतिलैया रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष पद का जिच समाप्त हो गया। सोमवार की शाम कला मंदिर परिसर में बैठक कर विभिन्न अखाड़ा कमेटी के लोगों के बीच सर्वसम्मति से कला मंदिर कमेटी के वरीय सदस्य किशोर कुणाल को महासमिति का अध्यक्ष चुना गया। कुणाल लंबे समय से सामाजिक कार्यों में दायित्व निभा रहे हैं। वहीं महासमिति के पूर्व अध्यक्ष राहुल ¨सह ने नए अध्यक्ष को बधाई देते हुए माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं उल्लासपूर्ण माहौल में पर्व संपन्न कराने को लेकर 14 मार्च तक बैठक कर कमेटी का विस्तार करने की जवाबदेही अध्यक्ष को दिया गया। रामनवमी महापर्व पर झुमरीतिलैया महासमिति की ओर से अखाड़ा कमेटियों का भव्य स्वागत व प्रतियोगिता की परंपरा शहर में लंबे समय से रही है। लिहाजा यह परंपरा बनी रहे इसके लिए अखाड़ा कमेटियों के सहमति से महासमिति का अध्यक्ष का चुनाव किया गया। वहीं नए अध्यक्ष ने कहा कि सर्व सहभागिता से पूरे उत्साह के साथ पर्व संपन्न कराया जाएगा। पूर्व की भांति इस बार भी हर तरह के आयोजनों की तैयारी शुरू कर दी गई है। व्यवस्था बेहतरी के लिए हर तरह के प्रयास किए जाएंगे। वे दायित्व को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने का भरोसा दिलाया। उन्होंने आस्था के इस पर्व में सभी कमेटियों को एक दूसरे से समन्वय बनाकर पर्व मनाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव ने की। इस मौके पर विभिन्न अखाड़ा कमेटी के प्रकाश अंबेदकर, सच्चिदानंद गांधी, संजय यादव, बिक्की यादव, मोहन यादव, बैजू यादव, संजय ¨सह, मुन्ना यादव, अजय यादव, मनीष पांडे, चंदन चक्रवर्ती, गुड्डू जयसवाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी