कोडरमा के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले

कोडरमा के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के रुट बदले संवाद सहयोगी झुमरीतिलैया (कोडरमा) धनबाद रेलमंडल के निचितपुर और तेतुलमारी स्टेशनों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 Jan 2022 05:23 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jan 2022 06:38 PM (IST)
कोडरमा के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले
कोडरमा के रास्ते चलने वाली कई ट्रेनों के रूट बदले

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा): धनबाद रेलमंडल के निचितपुर और तेतुलमारी स्टेशनों के बीच 284/19-21 आरयूबी का कार्य होगा। इसको लेकर 30 जनवरी, 10 एवं 22 फरवरी को ट्रैफिक एवं पावर ब्लाक लिया जाएगा। इन तिथियों पर डबल लेन अंडर पास के निर्माण को लेकर नौ-नौ घंटे का ट्रैफिक सुबह 8.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक बंद रहेगा। इस ब्लाक के कारण छह पैसेंजर ट्रेनों को रद कर दिया गया है। साथ ही 30 जनवरी, 10 एवं 22 फरवरी को कोडरमा होकर चलनेवाली लंबी दूरी की ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। धनबाद रेल मंडल के पीआरओ पीके मिश्रा ने बताया कि इसमें हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस, कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस तथा दुरंतो एसप्रेस धनबाद, कोडरमा, गया के बजाय आसनसोल, झाझा, जसीडीह, पटना, मुगलसराय के रास्ते चलाने का निर्णय लिया गया है। बताते चलें कि इसमें कोडरमा के रास्ते चलनेवाली 03545 व 03546 गया-आसनसोल व आसनसोल-गया मेमो पैसेंजर, 03553 व 03554 आसनसोल-वाराणसी तथा वाराणसी-आसनसोल मेमो पैसेंजर कोडरमा नहीं आएंगी। 30 जनवरी को 12381 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस कोडरमा के बजाय आसनसोल, जसीडीह, पटना होकर चलेगी। इसी प्रकार 10 फरवरी को भी ट्रेनें इसी रूट से चलेंगी। जबकि 21 फरवरी को चलनेवाली 12382 नई दिल्ली-हावडा पूर्वा एक्सप्रेस कोडरमा के बदले पटना, झाझा, जसीडीह व आसनसोल होकर चलेगी। 20 जनवरी को चलनेवाली जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस कोडरमा के बदले पटना, झाझा, जसीडीह व आसनसोन होकर चलेगी। 30 जनवरी, 10 और 22 फरवरी को 13151 कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस 40 मिनट लेट से चलेगी। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें मसलन सियालदह-आनंद विहार, पश्चिमबंगाल संपर्क क्रांति 22 फरवरी को 30 मिनट लेट से खुलेगी। कोलकाता आगरा कैंट 10 फरवरी को 90 मिनट विलंब से चलेगी।

chat bot
आपका साथी