50 से कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या

जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में कमी आई है। पिछले एक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:47 PM (IST)
50 से कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या
50 से कम हुई सक्रिय मामलों की संख्या

संवाद सहयोगी, कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते दायरे में कमी आई है। पिछले एक पखवाड़े से जांच के बाद पॉजिटिव मामलों के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है। अब सक्रिय मामलों की संख्या 50 से कम हुई है। यानी अब संख्या 48 पर पहुंच गई है। सोमवार शाम होली फैमिली स्थित कोविड-19 अस्पताल से स्वस्थ होने के बाद 9 संक्रमित मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया। मंगलवार को 5 और संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई। डिस्चार्ज किए जाने से पहले अस्पताल में मौजूद चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा फूल बरसा कर और ताली बजाकर स्वस्थ हुए लोगों का अभिनंदन भी किया गया। स्वस्थ हुए सभी लोगों को अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अभय भूषण प्रसाद ने अगले 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी, साथ ही उन्होंने नियमित तौर पर मास्क का इस्तेमाल और शारीरिक दूरी का अनुपालन करने की सलाह भी दी। स्वस्थ्य हुए लोगों ने बेहतर देखभाल और चिकित्सा के लिए स्वास्थ्य कर्मियों के प्रति आभार जताया। फिलहाल जिले में संक्रमण का आंकड़ा 3256 पहुंच गया है, हालांकि राहत भरी बात यह भी है कि 3184 लोग अब तक स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुल सक्रिय मामलों की संख्या ़िफलहाल 48 है।

chat bot
आपका साथी