बूथों की मॉनिट¨रग के लिए 81 सेक्टरो का गठन

करमा केंद्रीय अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति ने ओपीडी चालू करने समेत अन्य मांगों को लेकर मंगलवार को अस्पताल गेट के समक्ष धरना दिया। धरना के माध्यम से समिति के लोगों ने मेडिकल कॉलेज शुरू होने के पहले अस्पताल में ओपीडी सेवा बंद करने तथा चिकित्सकों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Feb 2019 08:07 PM (IST) Updated:Tue, 05 Feb 2019 08:07 PM (IST)
बूथों की मॉनिट¨रग के लिए 81 सेक्टरो का गठन
बूथों की मॉनिट¨रग के लिए 81 सेक्टरो का गठन

कोडरमा: जिले के सभी 551 बूथों के मॉनिट¨रग के लिए 81 सेक्टर का गठन किया गया है। पूर्व में सेक्टर की संख्या 74 थी, जिसे आवश्यकतानुसार बढ़ाया गया। सभी सेक्टर में दंडाधिकारी व कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, जो नियमित रूप से मतदान के दौरान बूथों की निगरानी करेंगे। यहां तक कि सेक्टर मजिस्ट्रेट पर शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव को लेकर भी कई तरह की जवाबदेही दी जाती है। वर्तमान चुनाव भी चुनौतियों से भरा है, लिहाजा प्रशासनिक स्तर पर हर जरूरी कदम उठाये जा रहे है। कोषांगों में जहां काम-काज तेजी से निपटाया जा रहा है, वहीं प्रखंड स्तर पर प्रस्तावित सेक्टर पर मुहर लगाया गया। सतगांवां प्रखंड में 59 बूथ के लिए 10 सेक्टर बनाये गये है। वहीं कोडरमा प्रखंड में 136 बूथों के लिए 16, डोमचांच में 86 बूथों के लिए 13, मरकच्चो में 71 बूथों के लिए 16, बरकठ्ठा विस क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा में 25 बूथों के लिए 3, जयनगर के 121 बूथों के लिए 14 तथा बरही विस क्षेत्र अंतर्गत चंदवारा के 53 बूथों के लिए 9 सेक्टर बनाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी