शस्त्र झुकाकर शहीद हुए जवानों को किया गया याद

सन1959 में चीनी सैनिकों के हमले में लदाख के रिप्रिगस में पेट्रोलिग कर रहे सीआरपीएफ के 10 जवानों की शहादत की याद में सोमवार को कोडरमा पुलिस लाइन में शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर कोडरमा एस पी एम तमिलवानन शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें सलामी दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Oct 2019 06:35 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:35 PM (IST)
शस्त्र झुकाकर शहीद हुए जवानों को किया गया याद
शस्त्र झुकाकर शहीद हुए जवानों को किया गया याद

कोडरमा : सन 1959 में चीनी सैनिकों के हमले में लद्दाख के रिप्रिगस में पेट्रोलिग कर रहे सीआरपीएफ के 10 जवानों की शहादत की याद में सोमवार को कोडरमा पुलिस लाइन में शहीद संस्मरण दिवस मनाया गया। इस मौके पर कोडरमा एसपी एम तमिल वानन शहीद हुए जवानों को याद करते हुए उन्हें सलामी दी। इस मौके पर पुलिस लाइन के जवानों की ओर से शोकसभा का भी आयोजन किया गया। 21 अक्टूबर 1959 को सीआरपीएफ के एक बटालियन पर हुए हमले में दो एएसआई के अलावे 8 जवान भी शहीद हो गए थे, इनमे एएसआई गोव‌र्द्धन पासवान, एएसआई मनोधान हांसदा, कॉन्स्टेबल धनेश्वर महतो, कॉन्स्टेबल दिब्रु पूर्ति और युधिष्ठर मालुआवा के नाम शामिल है। इसके बाद से इस दिवस पर पुलिस संस्मरण दिवस के रूप में मनाया जाता है। मौके पर सोमवार को कोडरमा पुलिस लाइन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जवानों ने अपने शस्त्र झुका कर शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी गई और उनके किए गए कार्यों को याद किया। इस मौके पर पुलिस लाइन के इंचार्ज विभूति भूषण सिंह ने बताया कि हर साल यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है और इस दिन हम लोग उन वीर शहीदों जवानों को याद करते हैं जो मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहूति देते हैं।।

chat bot
आपका साथी