बदहाल विद्युत व्यवस्था को ले चेतावनी सभा 23 को

संयुक्त विपक्ष एकता कोडरमा की बैठक झुमरीतिलैया के बाईपास स्थित शिव वाटिका में सोमवार को हुई। बैठक में विगत कार्यक्रमों का समीक्षा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए सयुक्त विपक्ष के नेताओं ने कहा कि झारखंड के मुखिया रघुवर दास एक नंबर के जुमले बाज है क्योंकि झारखंड के आम जनता को संबोधित करते हैं कि सभी जिलो में 24 घंटे बिजली दी जायेगी नहीं तो 2019 में भोट मांगने नहीं जाऊंगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 04:33 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 04:33 PM (IST)
बदहाल विद्युत व्यवस्था को ले चेतावनी सभा 23 को
बदहाल विद्युत व्यवस्था को ले चेतावनी सभा 23 को

झुमरीतिलैया (कोडरमा): संयुक्त विपक्ष एकता कोडरमा की बैठक झुमरीतिलैया के बाईपास स्थित शिव वाटिका में सोमवार को हुई। बैठक में विगत कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त विपक्षी मोर्चा के नेताओं ने कहा कि झारखंड के मुखिया रघुवर दास एक नंबर के जुमलेबाज हैं। जब से सत्ता में आए हैं, लोगों को 24 घंटे बिजली देने की बात कह रहे हैं। लेकिन बिजली की स्थिति जीरो सप्लाई हो गई है। इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी चुनाव पूर्व की सारी घोषणाएं सिर्फ जुमलेबाजी साबित हुई है। बैठक में बिजली की दर में वृद्धि, बिजली की नगण्य आपूर्ति के खिलाफ 23 9.18 को 2 बजे झंडा चौक झुमरीतिलैया के समीप झारखंड सरकार के खिलाफ चेतावनी आमसभा करने का फैसला लिया गया। आम सभा के पूर्व कला मंदिर झुमरीतिलैया से हजारों की संख्या में जुलूस निकाला जाएगा। बैठक की अध्यक्षता झामुमो जिलाध्यक्ष श्यामकिशोर ¨सह ने की, जबकि संचालन राजद के संजय शर्मा ने किया। बैठक में राजद के जिलाध्यक्ष गुलाम जिलानी, भाकपा जिला मंत्री प्रकाश रजक, भाकपा माले के राज्य कमिटी सदस्य श्यामदेव यादव, सीपीएम के जिला सचिव रमेश प्रजापति, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मनोज सहाय उफऱ् ¨पकू, संजय कुमार शर्मा, बासदेव यादव, अंचल मंत्री अर्जुन यादव, असीम सरकार, श्याम किशोर ¨सह आदि लोग मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन राजद के नेता बासदेव यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी