गोपाष्टमी मेला आज से, सांसद करेंगे उद्घाटन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): श्री कोडरमा गोशाला समिति के तत्वावधान में यदुटांड़ स्थित गौशाला परि

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Oct 2017 07:37 PM (IST) Updated:Fri, 27 Oct 2017 07:37 PM (IST)
गोपाष्टमी मेला आज से, सांसद करेंगे उद्घाटन
गोपाष्टमी मेला आज से, सांसद करेंगे उद्घाटन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): श्री कोडरमा गोशाला समिति के तत्वावधान में यदुटांड़ स्थित गौशाला परिसर में पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला की तैयारी पूर्ण कर ली गई है। सुबह नौ बजे गो पूजन के बाद एक बजे झंडारोहण किया जाएगा। देर शाम सांसद डॉ. रवींद्र राय के द्वारा मेला का उद्घाटन किया जाएगा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत की अध्यक्ष कांति देवी उपस्थित रहेंगी। वहीं रासलीला का उद्घाटन पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी करेंगी। यह जानकारी समिति के अध्यक्ष सुरेश कुमार जैन, सचिव सह मेला मंत्री गणेश प्रसाद स्वर्णकार ने दी। उन्होंने बताया कि 29 को कोलकाता के द्वारा फोक डांस का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन शिक्षा मंत्री डॉ. नीरा यादव करेंगी।

वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप नगर पंचायत की उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा उपस्थित रहेंगी। 30 को कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता करेंगी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यवसायी गो¨वद मेवाड़ उपस्थित रहेंगे। 31 को अंतरविद्यालय सामूहिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन जिला जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि जिला पशुपालन पदाधिकारी प्रयाग रजक उपस्थित रहेंगे। वहीं एक नवंबर को अंतर्विद्यालय सामूहिक गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसका उद्घाटन बरकट्ठा विधायक प्रो. जानकी यादव करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नप के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष यादव उपस्थित रहेंगे।

::::::: 40 प्रतिमाओं का श्रद्धालु भक्त करेंगे दर्शन ::::::::::

झुमरीतिलैया: पांच दिवसीय गोपाष्टमी मेला में चार प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है जिसमें भगवान गणेश, गायत्री माता, संतोष माता के अलावा राम-सीता स्वयंवर की झांकियां, कंस वध, भगवान कृष्ण की झांकियां शामिल है। 65 साल से गोपाष्टमी मेला में मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार बैजनाथ पंडित ने बताया कि 65 वर्ष पूर्व तीन हजार रुपये में मूर्ति बनाने का कार्य शुरू किये थे जो आज 40 मूर्तियां बनाने में 40 हजार रुपये खर्च आ रहे हैं। प्रतिमाओं का निर्माण करने में ¨पटू पंडित, दीपनारायण पंडित, नंदकिशोर पंडित सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

::::: मेला मंत्री ने दिया त्यागपत्र :::::::

झुमरीतिलैया: कोडरमा गौशाला समिति के मेला संरक्षक विजय पोद्दार ने शुक्रवार को अपने पद से त्यागपत्र दिया है। समिति के पदेन अध्यक्ष सह एसडीओ कोडरमा, प्रभात कुमार बरदियार को भेजे पत्र में उन्होंने लिखा है कि गोशाला की कार्यपद्धति से असहमत हूं। इसलिए अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

chat bot
आपका साथी