शिविर में की गई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

सतगावां (कोडरमा) : सतगावां उग्रवाद प्रभावित पंचायत राजाबर में नववर्ष के अवसर पर डी/22 बटालिय

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jan 2018 06:44 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jan 2018 06:44 PM (IST)
शिविर में की गई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
शिविर में की गई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

सतगावां (कोडरमा) : सतगावां उग्रवाद प्रभावित पंचायत राजाबर में नववर्ष के अवसर पर डी/22 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल राजाबर कैम्प में शुक्रवार को सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में आसपास के गांवों राजाबर कुशहनियां, फटलैहिया, मोचरामो, हरलवा, मोहनपुर, योगिडीह एवं अन्य निकटवर्ती गांवो के ग्रामीण भारी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य जांच कराई। साथ ही इन्हें दवा भी दी गई। गंभीर बीमारियों से ग्रसित, चोट चपेट व शारीरिक अक्षमता संबंधी मामलों में भी परामर्श दिया गया। उपलब्ध प्रशिक्षित कर्मियों ने ड्रे¨सग कर घाव की मरहम पट्टी की। मौके पर सी आरपीएफ 22 बटालियन हजारीबाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल कुमार ¨सह, उप कमांडेंट मृत्युंजय कुमार,कंपनी कमांडर राजाबर कैम्प के एजाज खान, मुखिया परमेश्वर शर्मा तथा सीताराम रॉय आदि उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी अनिल ¨सह ने बताया कि इस प्रकार के जन कल्याणकारी कार्यक्रमों का संचालन चिकित्सा शिविर के माध्यम से इस आशय के साथ किया जाता है, ताकि सीआरपीएफ एवं जनता की बीच सीधा समन्वय स्थापित हो सके।

chat bot
आपका साथी