ट्वीट कर सीएम ने डीसी को कार्रवाई का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन टिवीटर के जरिए राज्य में व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे है और इसके लिए मुख्यमंत्री का टिवीटर अकाउंट कारगर नजर आ रहा है। तिलैया बस्ती निवासी भगीरथ पासवान पिता रामलखन पासवान ने जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा बस का फिटनेश प्रमाण पत्र नहीं देने को लेकर मुख्यमंत्री के टिवटर अकाउंट पर आवेदन की छायाप्रति अपलोड किया और मामले की जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Jan 2020 09:08 PM (IST) Updated:Fri, 24 Jan 2020 06:21 AM (IST)
ट्वीट कर सीएम ने डीसी को कार्रवाई का दिया निर्देश
ट्वीट कर सीएम ने डीसी को कार्रवाई का दिया निर्देश

संवाद सहयोगी, कोडरमा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ट्वीटर के जरिए राज्य में व्यवस्था को दुरूस्त करने में जुटे हैं। इसके लिए मुख्यमंत्री का ट्वीटर अकाउंट कारगर नजर आ रहा है। तिलैया बस्ती निवासी भगीरथ पासवान, पिता रामलखन पासवान ने जिला परिवहन कार्यालय के द्वारा बस का फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं देने को लेकर मुख्यमंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर अपने आवेदन की छायाप्रति अपलोड किया और मामले की जानकारी दी। ट्वीटर पर मामले की जानकारी मिलते है संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर अकाउंट से कोडरमा उपायुक्त को मामले की जांच कर दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसके अलावे सीएम ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि किसी भी कीमत पर राज्य में भ्रष्टाचार बर्दास्त नहीं किया जाएगा। इस संबंध में शिकायतकर्ता भगीरथ पासवान ने बताया कि प्रधानमंत्री स्टार्टअप योजना से कोडरमा से सतगांवा बस का परिचालन किया जाता रहा है और जब बस के परमिट के लिए परिवहन आयुक्त सह सचिव हजारीबाग को आवेदन दिया गया तो बस के फिटनेस प्रमाण पत्र मांगा गया। इस बाबत जिला परिवहन विभाग से फिटनेस प्रमाण पत्र मांगा गया तो डीटीओ कार्यालय के बड़ा बाबू महेश राम के द्वारा नाजायज पैसे की मांग की जाने लगी। तकरीबन डेढ़ महीने तक दौड़ाया गया, लेकिन पैसे नहीं देने के कारण फिटनेस का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। बहरहाल उन्होंने मुख्यमंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर 23 जनवरी को शिकायत की और सीएम हेमंत सोरेन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उपायुक्त को इस मामले में जांच कर कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है। भगीरथ पासवान ने बताया कि ट्वीटर पर सीएम के सक्रियता से जरूरतमंदों को त्वरित न्याय मिलेगा ।

chat bot
आपका साथी