हे प्रिय क्रूस सभी वृक्षों से तू है महान..

जीवन ज्योति आश्रम लक्खीबागी में प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर प्रभु यीशु के दुख भोग स्मरण और क्रूस की उपासना की गई। इस अवसर पर होली फैमिली के सिस्टर के अलावे जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Apr 2019 11:20 PM (IST) Updated:Fri, 19 Apr 2019 11:20 PM (IST)
हे प्रिय क्रूस सभी वृक्षों से तू है महान..
हे प्रिय क्रूस सभी वृक्षों से तू है महान..

कोडरमा : जीवन ज्योति आश्रम लक्खीबागी में प्रभु यीशु के बलिदान दिवस पर शुक्रवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। मौके पर प्रभु यीशु के दु:ख, भोग, स्मरण और क्रूस की उपासना की गई। इस अवसर पर होली फैमिली के सिस्टर के अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने- हे मेरी प्रजा मैंने तुम्हारा क्या बिगाड़ा है.. हे प्रिय क्रूस सभी वृक्षों से तू है महान..जैसे गीत की प्रस्तुति की। उसके बाद प्रभु यीशु के क्रूस वाली घटना का जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। इस मौके पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आये मसीही समाज के भारी संख्या में लोग शामिल थे। मौके पर लोगों ने प्रभु द्वारा बताई गई सात वाणियों पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बोलते हुए फादर ने कहा आज का दिन प्रत्येक मसीही के लिए पावन दिन है। आज के ही दिन प्रभु यीशु ने खुद क्रॉस पर चढ़ पापी मुनष्यों को पाप से निकालने के लिए स्वयं को न्योछावर कर दिया था। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु ने हमेशा इन्सानों से प्यार किया। हे ईश्वर जब यीशु को कोड़ा व कांटे के बज्र से पीटा जा रहा था। प्रभु यीशु निष्कलंक एवं निर्दोष थे, फिर उन्हें दंड मिला। उन्होंने इस दंड को सहा और अपना मुंह नहीं खोला। प्रार्थना सभा में उपस्थित लोगों ने कहा कि हे प्रभु हमें बल दीजिएगा ताकि विरोधी अंतिम धर्म विधि से सामना कर सकें। मौके पर फादर अनुज लकड़ा, रौशन लकड़ा, पवन माईकल कुजूर, मुन्ना दास, अरूण जोसेफ, डॉ. उमेंश कुमार, आशा देवी, डॉ. विमल प्रसाद,, डॉ. कमला तिर्की, होली फैमिली की सिस्टर सुषमा, सिस्टर विनिता, सिस्टर ज्योति, लुड्स मेरी, सिस्टर तम्म्ना, सिस्टर रौशनी, फ्रांसिस पन्ना, दीपक एक्का देवीद तिग्गा, प्रवीन किदु, सिस्टर ऋषि, निर्मला एक्का, एरिना किडो, रंजनी बाड़ा, सुनीता किदों, सरिता कीदो अमित एक्का सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी