शांति बनाए रखने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

चंदवारा प्रखंड पुलिस ने कोरोना से बचाव व दुर्गापूजा को लेकर।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:06 AM (IST)
शांति बनाए रखने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च
शांति बनाए रखने को पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

संवाद सूत्र, चंदवारा (कोडरमा): चंदवारा प्रखंड पुलिस ने कोरोना से बचाव व दुर्गापूजा को लेकर शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस अधीक्षक डा. एहतेशाम वकारीब के आदेशानुसार शनिवार को माइका अंचल निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न इलाकों में दुर्गापूजा को शांति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की गई। चंदवारा चौक, थाम,उरवां मोड़ समेत कई जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। मौके पर चंदवारा थाना प्रभारी शहीद रजा ने आमजनों से सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने व शांतिपूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इस बार कोविड 19 को लेकर दुर्गा पूजा में मेले का आयोजन नही करना है। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना है। साथ ही सामाजिक दूरी का पालन व मास्क का उपयोग जरूरी है। मौके पर माइका अंचल निरीक्षक कौशलेंद्र कुमार,थाना प्रभारी शाहिद रजा,एसआई रमेंद्र सिंह,एएसआई उमेश कुमार,एएसआई दिलशाद अली ,एएसआई दाऊद पवारिया समेत कई पुलिस जवान मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी