मतदाता जागरूकता को ले बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय साथं के छात्र छात्राओं ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों से देश हित में मतदान करने का आह्वान किया। इससे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 06:37 PM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 06:37 PM (IST)
मतदाता जागरूकता को ले बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
मतदाता जागरूकता को ले बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली

जयनगर (कोडरमा): प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय के छात्र छात्राओं ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली और लोगों से देश हित में मतदान करने का आह्वान किया। इससे पहले प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उन्होंने लोकतंत्र में मतदान के महत्व को विस्तार से बताते हुए कहा कि क्षेत्र के तमाम वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं का एक मत देश का भविष्य बदल सकता है। अपने एक वोट के बल पर अपने पसंद के उम्मीदवार को चुन कर संसद, विधानसभा में भेज सकते हैं जिससे वह आपकी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर सकें। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने तथा स्वतंत्र, शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाए रखने के साथ-साथ निर्भीक होकर सभी निर्वाचकों को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। रैली उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांथ के प्रांगण से निकल कर प्रखंड मुख्यालय होते हुए पूरे गांव में भ्रमण किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने युवा शक्ति के तीन है, काम, शिक्षा, सेवा और मतदान, देश को विकास की दिशा दिखाना है युवा शक्ति को मतदान के लिए आगे बढ़ाना है, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, बच्चा-बच्चा करे पुकार वोट डालना तुम हर बार, जन-जन को चेताना है मतदाता को जगाना है, ना नशे से ना नोट से किस्मत बदलेगी वोट से, लोकतंत्र की यही पहचान मत, मतदाता और मतदान आदि कई नारे लगा रहे थे। इस अवसर पर प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रवि कुमार, शिक्षक पांडेय देवव्रत वशिष्ठ, सेविका रूपा देवी, सुनीता देवी, अनीता देवी, शिक्षिका बबीता कुमारी, मीना भारती सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।

chat bot
आपका साथी