आज ही से रद्द रहेगी आसनसोल-वाराणसी मेमू, जानें वाराणसी यार्ड के री-मॉडलिंग का किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर

Jharkhand News वाराणसी में यार्ड री-माॅडलिंग काम शुरू हो रहा है इसलिए 31 अगस्त से ही आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। इसी के साथ कई और ट्रेनें भी कैंसिल कराई गई है। इसी के साथ रेलवे ने धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस को एक सितंबर से नए समय पर चलाने का फैसला लिया है। धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस एक और दो सितंबर को अलग रूट से चलेगी।

By Arijita SenEdited By: Publish:Fri, 01 Sep 2023 12:59 PM (IST) Updated:Fri, 01 Sep 2023 12:59 PM (IST)
आज ही से रद्द रहेगी आसनसोल-वाराणसी मेमू, जानें वाराणसी यार्ड के री-मॉडलिंग का किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर
भारतीय रेलवे से जुड़े ट्रेनों के कुछ अपडेट्स।

संवाद सहयोगी, झुमरीतिलैया (कोडरमा)। Jharkhand News: वाराणसी में पहली सितंबर से शुरू होने वाले यार्ड री-माॅडलिंग के कारण 31 अगस्त से ही आसनसोल-वाराणसी मेमू एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है। आसनसोल से 31 अगस्त से 15 अक्टूबर तक ट्रेन रद्द रहेगी। वापसी में वाराणसी से 1 सितंबर से 16 अक्टूबर तक रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्‍त कोच

राजस्थान जाने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची के मद्देनजर रेलवे ने सितंबर में कोलकाता-मदार और कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच जोड़ने की घोषणा की है।

19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस में 7 से 28 सितंबर तक व 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस में 4 से 25 सितंबर थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जुड़ेगा।

12495 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस में 7 से 28 सितंबर तक व 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस में 8 से 29 सितंबर तक थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जुड़ेगा। इससे यात्रियों को लाभ मिलेगा।

बदला धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी का समय

धनबाद-डेहरी आन सोन इंटरसिटी एक्सप्रेस एक सितंबर से नए समय पर चलेगी। अभी धनबाद से सुबह 6:00 बजे खुलने वाली ट्रेन आधे घंटे पहले 5:30 पर रवाना होगी।

धनबाद से पहले खुलने के कारण तेतुलमारी, गोमो से लेकर डेहरी आन सोन तक इस ट्रेन के टाइम टेबल में बदलाव होगा। दोपहर 12:35 पर डेहरी आन सोन पहुंचाने वाली ट्रेन अब 10 मिनट पहले 12:25 पर पहुंचाएगी।

पूर्व मध्य रेल मुख्यालय ने इससे जुड़ा आदेश जारी कर दिया है। टाइम टेबल में बदलाव का निर्णय पंडित दीन दयाल उपाध्याय में लिए जाने वाले ट्रैफिक ब्लाॅक को देखते हुए लिया गया है। वहीं डेहरी आन सोन से धनबाद आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस के समय में कोई बदलाव नहीं होगा।

इन दो ट्रेनोंं की सेवा भी रहेगी प्रभावित

गोमो से खड़गपुर और आद्रा से भागा के बीच चलने वाली ट्रेनें दो सितंबर को प्रभावित रहेंगी। दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से बताया गया है कि आद्रा रेल मंडल में होने वाले विकास कार्यों के कारण कुछ ट्रेनें रद्द रहेंगी।

कई ट्रेनों को गंतव्य के बदले बीच के स्टेशन तक चलाया जाएगा। आद्रा से मिदनापुर व बाराभूम, आसनसोल से टाटा व पुरुलिया के बीच चलने वाली ट्रेनें भी प्रभावित रहेंगी।

गंतव्य तक नहीं जाने वाली ट्रेनें

08671 आद्रा-भागा मेमू दो सितंबर को आद्रा से भोजूडीह तक चलेगी। 08672 भागा-आद्रा मेमू दो सितंबर को भोजूडीह से आद्रा तक चलेगी। 18024 गोमो-खड़गपुर एक्सप्रेस दो सितंबर को गोमो से बांकुड़ा तक चलेगी। 18023 खड़गपुर-गोमो एक्सप्रेस दो सितंबर को बांकुड़ा से गोमो तक चलेगी।

आज और कल बदले मार्ग से चलेगी अलेप्पी एक्सप्रेस

धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस एक और दो सितंबर को बदले मार्ग से चलेगी। दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवड़ा मंडल में चल रहे विकास कार्यों के चलते ट्रैफिक ब्लाॅक लिया गया है।

इस कारण 13351 धनबाद अलेप्पी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग निडदवोलु, एलुरु और विजयवाड़ा के बदले परिवर्तित निडदवोलु, भीमवारम टाउन, गुड़ीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी। इस ट्रेन का ठहराव ताडेपल्लीगुडेम और एलुरु स्टेशन पर नहीं होगा।

chat bot
आपका साथी