ग्राम विकास योजना को ले प्रशिक्षण का आयोजन

कोडरमा: मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय व्यसायिक प्रशिक्षण कार्यक्र

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 08:26 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 08:26 PM (IST)
ग्राम विकास योजना को ले प्रशिक्षण का आयोजन

कोडरमा: मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना अंतर्गत एक दिवसीय व्यसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम में डोमचांच प्रखंड के करमीकंड ग्राम से शांति महिला मंडल करमीकुंड स्वयं सहायता समूह की 10 महिलाएं एवं 7 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि जो भी अनुदान राशि सरकार द्वारा दी जाती है उसे बेहतर तरीके से इस्तेमाल करें। शिक्षित अशिक्षित ग्रुप को एक साथ लाने पर जोर देते हुए कहा कि इसी से समाज आगे बढ़ेगा।

पंचायत भवन में सभी को प्रशिक्षण भी दिया जाय। जिला मत्स्य पदाधिकारी ने कहा कि मत्स्य पालन हेतु सरकार मत्स्य बीज के लिए 75 प्रतिशत अनुदान राशि देती है। तालाब निर्माण हेतु सामान्य श्रेणी को दो लाख चालीस हजार रुपया दिए जाते हैं, जिससे लाभुक को 60 हजार रुपया प्रारंभिक राशि के तौर पर लगाना होता है। जबकि अनुसूचित जाति व जनजाति को 2 लाख 70 हजार रुपया का अनुदान दिया जाता है। एलडीएम ने कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात बैंक से लोन लेकर अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सकते हैं। कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा ने कहा कि इस योजना के तहत शिक्षित युवक-युवतियों को जीविकोपार्जन हेतु 2 लाख रुपये का अनुदान दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी