पुस्तक को साथी बनाएं छात्र: संतोष

झुमरीतिलैया : सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर वर्ग दशम की

By Edited By: Publish:Thu, 28 Apr 2016 10:36 PM (IST) Updated:Thu, 28 Apr 2016 10:36 PM (IST)
पुस्तक को साथी  बनाएं छात्र: संतोष

झुमरीतिलैया : सीडी बालिका उच्च विद्यालय झुमरीतिलैया में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित कर वर्ग दशम की छात्राओं के बीच पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झुमरीतिलैया नगर पर्षद के कार्यकारी अध्यक्ष संतोष कुमार यादव थे। स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि संतोष यादव ने कहा कि किताब छात्रों के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं। बिना शिक्षा के देश का विकास संभव नहीं है। ऐसे में सरकार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ छात्रों को लगन एवं मेहनत के साथ पढ़ने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि किताबों से दोस्ती करनेवाले छात्र सफलता अर्जित करते हैं। प्राचार्य वीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सीमित संसाधनों के बीच सरकार के सहयोग से स्कूल की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना है। उन्होंने कहा कि 50 फीसदी उपस्थिति दर्ज करानेवाली 642 छात्राओं के बीच किताबों का वितरण किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कृष्णा कुमारी ने की। कार्यक्रम में शिक्षक लाल शर्मा, सत्यदेव शर्मा, नूतन सिन्हा, रीना ¨सह, कृष्णा कुमारी, ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष महेश शर्मा, अभय कुमार, प्रेरणा कुमारी, छोटेलाल पांडेय और रामचंद्र समेत विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं व छात्राएं उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी