स्थापना समिति की बैठक में 15 कर्मियों की सेवा संपुष्ट

कोडरमा: जिला स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की

By Edited By: Publish:Thu, 11 Feb 2016 11:26 PM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2016 11:26 PM (IST)
स्थापना  समिति की बैठक में 15 कर्मियों की सेवा संपुष्ट

कोडरमा: जिला स्थापना समिति की बैठक उपायुक्त कार्यालय में गुरुवार को उपायुक्त संजीव कुमार बेसरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में विचार के उपरांत तीन वर्ष की सेवा पूर्ण कर चुके 15 कर्मियों के सेवा की संपुष्टि की गई। इसमें 14 जनसेवक और एक पंचायत सेवक शामिल हैं। वहीं लिपिक के पद पर कार्यरत स्व. गणेश प्रसाद ¨सह, व अमीन रामचंद्र प्रसाद को तृतीय एमएसीपी का लाभ देने का भी निर्णय लिया गया। अनुकंपा के पांच मामलों पर विचार करते हुए एक का फाइनल किया गया तथा अन्य चार का टंकन जांच पुन: कराने का निर्णय लिया गया। घीरज कुमार पिता स्व. कौशलेद्र कुमार का निम्न वर्ग के लिपिक के पद पर नियुक्ति करने की अनुशंसा की गई । बैठक के दौरान लिपिकों के प्रोन्नति के लंबित मामलों पर विचार करते हुए 9 लोगों को प्रोन्नति का निर्णय लिया गया तथा तीन के संबध में संबधित कार्यालय से प्रस्ताव लेने का निर्णय लिया गया। जिन कर्मियों को प्रोन्नति दी गई उनमें अरूण चौधरी, विजय कुमार वर्मा, अतुल कुमार सिन्हा, अकबर आलम, रेखा कुमारी, मनोज कुमार सिन्हा, राकेश कुमार राय, चंदेश्वर साहु, दिनेश कुमार, भुवनेश्वर राम के नाम शामिल हैं। बैठक में डीडीसी सूर्यप्रकाश, एसी प्रवीन कुमार गगराई, कल्याण पदाधिकारी अजीत निरल सांगा, कार्यपालक दंडाधिकारी रेणु बाला, सिविल सर्जन मधुबाला राणा, भवन प्रमंडल कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी