दौड़ में सोनम व राहुल चैंपियन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): प्रखंडस्तरीय बाल समागम 2015-16 के लिए वर्ग 6 से 8 के बच्चों के बीच खेलकूद

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:28 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:28 PM (IST)
दौड़ में सोनम व राहुल चैंपियन

झुमरीतिलैया (कोडरमा): प्रखंडस्तरीय बाल समागम 2015-16 के लिए वर्ग 6 से 8 के बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कोडरमा प्रखंड में गुरुवार को किया गया। प्रतियोगिता में कोडरमा प्रखंड के सात संकुल के 146 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसमें 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय जलवाबाद की सोनम परवीन प्रथम, सीडी बालिका विद्यालय की निक्की कुमारी द्वितीय तथा आदर्श मध्य विद्यालय कोडरमा की तमन्ना परवीन तृतीय स्थान पर रही। वहीं बालक वर्ग प्रथम-राहुल कुमार, द्वितीय-राजकुमार साहनी, तृतीय-रंजीत कुमार यादव सबसे तेज धावक बनने का गौरव हासिल किया। राज्य सरकार के द्वारा आयोजित बाल समागम के आयोजन कराकर मेधावी बच्चों के बीच खेलकूद, चित्रकला, निबंध, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कोडरमा प्रखंड प्रमुख अनीता कुमारी, उपप्रमुख विजेंद्रनंद यादव, नगर पंचायत अध्यक्ष कांति देवी, उपाध्यक्ष कुलवीर सलूजा, बीडीओ प्रभाष कुमार दत्ता, बीईईओ चंडीचरण राय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। शिक्षा विभाग का यह प्रयास काफी सराहनीय है। बच्चों की प्रतिभा ऐसे कार्यक्रमों से उभरकर सामने आती है। कार्यक्रम का संचालन अश्विनी तिवारी ने की, जबकि धन्यवाद ज्ञापन बीईईओ चंडीचरण राय ने किया। इस अवसर पर शिक्षक रविकांत रवि, गोव‌र्द्धन यादव, अनिल कुमार, राजेश तिवारी, मनोज चौरसिया, विनोद गुप्ता, निरंजन कुमार, अमित कुमार, नित्यानंद सिन्हा, वीरेंद्र दास, शशि रंजन, कमला कुमारी, रंजनी कुमारी, आदि उपस्थित थे।

वाद-विवाद में अनिल व सुमन रही विजेता

झुमरीतिलैया: कोडरमा प्रखंड स्तरीय बाल समागमन के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम-अनिल कुमार, द्वितीय-विकास दास, तृतीय-सुनील कुमार, बालिका वर्ग प्रथम-सुमन कुमारी, द्वितीय-खुशनूमा परवीन, तृतीय-फहरीना अख्तर, निबंधन प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम-सचिन कुमार, द्वितीय-संदीप कुमार, तृतीय-शाहिदा अफरीदा, बालिका वर्ग में प्रथम-कोमल कुमारी, द्वितीय-पूजा कुमारी, तृतीय-लक्ष्मी कुमारी, चित्रकला प्रथम-दीपाली कुमारी, द्वितीय-शबनम परवीन, तृतीय-खुशबू कुमारी, बालक वर्ग में प्रथम-सूरज कुमार, द्वितीय-शफरूल इस्लाम, तृतीय-दिलीप कुमार रहे। इसके अलावा अन्य 13 प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को मेमेंटो एवं प्रशस्तीपत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया।

प्रखंडस्तरीय खेलकूद कार्यक्रम आयोजित

संवाद सूत्र, मरकच्चो (कोडरमा): मरकच्चो प्रखंड मुख्यालय स्थित सर्वोदय जमा दो उच्च विद्यालय के स्टेडियम में बुधवार को प्रखंड स्तरीय बाल समागम 2016 के तहत खेलकूद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी, मुखिया अशोक कुमार दास व सेवानिवृत्त शिक्षक अर¨वद कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कया। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख सावित्री देवी ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ समय-समय पर सरकारी विद्यालयों में खेलकूद का आयोजन होना चाहिए। खेलकूद के आयोजन से बच्चों में मानसिक विकास बढ़ता है। खेलकूद में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सफल प्रतिभागियों को बीईईओ सूयप्रकाश प्रसाद व जनप्रतिनिधियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बालिका के 100 मीटर दौड़ में प्रथम-संजीदा खातून, द्वितीय-रीता कुमारी, तृतीय-देवंती कुमारी, 200 मीटर में प्रथम-नीतू कुमारी, द्वितीय-काजल कुमारी, तृतीय-क्रांति कुमारी, बालक वर्ग के 400 मीटर दौड़ में प्रथम-दिनेश हांसदा, द्वितीय-राजा ¨सह, तृतीय-अजीत कुमार, 200 मीटर दौड़ में प्रथम-सिकंदरनाथ गोस्वामी, द्वितीय-पवन यादव, तृतीय-मो. मुस्लिम अंसारी, 100 मीटर में प्रथम-सरवर अंसारी, द्वितीय-¨पटू, तृतीय-निरंजन कुमार रहे। इस अवसर पर विनोद कुमार सिन्हा, अशोक कुमार, मुकेश मोदी, दिगंबर ¨सह, नागेश्वर ठाकुर, उपेंद्र ¨सह, मुसत्कीम अंसारी, गुडन अंसारी, मो. शाकिब, प्रकाश पासवान, परमेश्वर शर्मा, इंद्रदेव ¨सह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी