रूपे कार्ड से 85 हजार लाभुक वंचित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले लाभुकों को एक अप्रैल से वित्

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 08:02 PM (IST)
रूपे कार्ड से 85 हजार लाभुक वंचित

झुमरीतिलैया (कोडरमा): प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवाने वाले लाभुकों को एक अप्रैल से वित्तीय समावेशन का पूर्ण लाभ मिलने लगेगा, लेकिन अभी तक 85 हजार लाभुक रूपे कार्ड नहीं मिला है। इसके लिए बैंकों में रूपे कार्ड का लक्ष्य व समय निर्धारित कर दिया गया है। साथ ही एक्टिवेशन की समयसीमा भी तय की गई है। योजना के तहत जिले के 56 विभिन्न बैंक शाखाओं में 1.55 लाख लाभुकों का खाता खोला गया था। खाताधारियों को एक लाख का दुर्घटना, ओवर ड्राफ्ट की सुविधा, रुपे कार्ड समेत अन्य वित्तीय सुविधाओं का लाभ दिया जाना है। 31 जनवरी 2016 तक इसे वितरण करना था, लेकिन कई खाताधारी इसे प्राप्त नहीं कर पाये हैं। 70 हजार लाभुक ही रूपे कार्ड लिये हैं। दरअसल इसमें से हजारों लाभुकों को रूपे कार्ड अबतक मिला ही नहीं है। वहीं हजारों ऐसे भी लाभुक हैं, जिनका रूपे कार्ड बैंक में महीनों से पड़ा है, वे इसे एक्टीवेट भी नहीं करा रहे हैं।

रूपे कार्ड से क्या है लाभ

झुमरीतिलैया: यह एटीएम की तरह होता है। इसके जरिए खाताधारी किसी भी बैंक के एटीएम से रुपये निकाल सकते हैं। एक महीने में 4-4 बार इसका इस्तेमाल निश्शुल्क होता है। इस कार्ड के जरिए खाताधारियों को सभी प्रकार की आर्थिक सहायता आसानी से मिल जाएगी। मनरेगा, इंदिरा आवास, गैस सब्सिडी आदि की सुविधा भी उपलब्ध है।

क्या कहते हैं एलडीएम

झुमरीतिलैया: जिला अग्रणी प्रबंधक सुधीर शर्मा ने बताया कि रूपे कार्ड खाताधारकों को उपलब्ध कराना है। जिले में लगभग 43 प्रतिशत उपभोक्ता खाता तो खुलवाये हैं, लेकिन वे कार्ड का एक्टिवेशन नहीं कराये। ऐसे में वैसे लाभुक जिन्हें कार्ड मिल गया है वे बैंक में पिन नंबर प्राप्त कर लें जिससे लाभुकों को सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि उपभोक्ता हरहाल कार्ड का एक्टिवेशन अनिवार्य रूप से करा लें।

chat bot
आपका साथी