रेल मंत्री करेंगे नावाडीह-कोवार रेल खंड का उद्घाटन

झुमरीतिलैया : कोडरमा-गिरिडीह रेल खंड अंतर्गत नावाडीह से कोवार तक रेल परिचालन का उद्घाटन रविवार को

By Edited By: Publish:Fri, 12 Jun 2015 10:46 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2015 10:46 PM (IST)
रेल मंत्री करेंगे नावाडीह-कोवार रेल खंड का उद्घाटन

झुमरीतिलैया : कोडरमा-गिरिडीह रेल खंड अंतर्गत नावाडीह से कोवार तक रेल परिचालन का उद्घाटन रविवार को रेल राज्य मंत्री मनोज कुमार सिन्हा करेंगे। रेल प्रशासन द्वारा इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है। शुक्रवार को धनबाद रेल मंडल के डीईएन-2 बीके ¨सह, गझंडी के आईओडब्ल्यू बीडी नायक, निर्माण विभाग के उपमुख्य अभियंता आशुतोष चौरसिया ने कोडरमा स्टेशन पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। वहीं प्लेटफार्म में शिलान्यास करने के लिए सामग्री मंगवाई गई है। वहीं मंत्री के आगमन को लेकर कोडरमा स्टेशन व रेल ट्रैक की साफ-सफाई में मजदूरों को लगाया गया है। शनिवार को धनबाद रेल मंडल के कई वरीय पदाधिकारी भी कोडरमा पहुंच रहे है। मालूम हो कि 4 एवं 5 जून को सीआरएस प्रभात कुमार वाजपेयी ने इस खंड का निरीक्षण किया था। इस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सीआरएस स्पेशल ट्रेन नावाडीह से कोवार के बीच दौड़ी। रेलवे सूत्रों के अनुसार रेल राज्यमंत्री रविवार की संध्या लगभग 5.30 बजे कोडरमा स्टेशन पर हरी झंडी दिखाएंगे। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि इसकी मौखिक सूचना मिली है। हालांकि इस कार्यक्रम में कुछ फेरबदल भी हो सकता है।

डीआरएम का दौरा आज

झुमरीतिलैया: रेल राज्य मंत्री के कार्यक्रम को लेकर धनबाद रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक बीबी ¨सह एवं अन्य अधिकारीगण शनिवार को कोडरमा आएंगे जहां की नावाडीह से कोवार खंड एवं कोडरमा स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे। इस अवसर पर धनबाद रेल मंडल, हाजीपुर, महेंद्रू पटना के आपरेशन लाइन एवं निर्माण विभाग के कई अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

chat bot
आपका साथी