दिसंबर से कोडरमा-हजारीबाग तक ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू

झुमरीतिलैया : कोडरमा जंक्शन से जुड़नेवाली तीन रेल परियोजनाओं का कार्य तेजी से चल रहा है। इस मद्देनजर

By Edited By: Publish:Tue, 11 Nov 2014 02:20 AM (IST) Updated:Tue, 11 Nov 2014 02:20 AM (IST)
दिसंबर से कोडरमा-हजारीबाग तक ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू

झुमरीतिलैया : कोडरमा जंक्शन से जुड़नेवाली तीन रेल परियोजनाओं का कार्य तेजी से चल रहा है। इस मद्देनजर निर्माण विभाग के द्वारा कोडरमा-गिरिडीह के अंतर्गत नावाडीह से आगे विस्तार एवं कोडरमा-रांची वाया हजारीबाग रेल लाइन में दिसंबर माह में परिचालन शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। इसी मद्देनजर कोडरमा-हजारीबाग रेल खंड में 25 हजार वोल्ट ओएचई लाइन की जांच करने का कार्य गत दो दिनों से चल रहा है। मेंटेनेंस विभाग गझंडी के द्वारा पीआरडी के 24 कर्मी इस अभियान के मेंटेनेंस कार्य में सोमवार से करने में लगे हैं। पीआरडी विभाग के सहायक मंडल अभियंता ईश्वर किशोर कुमार ने बताया कि अगले दो-तीन दिनों में इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। वहीं गत सप्ताह पूर्व-मध्य रेलवे निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने भी खंड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने की बात कही। वहीं उन्होंने कहा कि नवंबर माह के अंत तक सीआरएस कराने की योजना है।

इधर, सोमवार को पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक मधुरेश कुमार ने बैठक आयोजित कर झारखंड राज्य की चिर-प्रतीक्षित परियोजना कोडरमा-हजारीबाग लाइन को जल्द चालू करने के लिए उच्चाधिकारियों को तैयार रहने को कहा। मालूम हो कि झारखंड राज्य में पहली बार कोडरमा से हजारीबाग को रेलवे लाइन से जोड़ा गया है जो झारखंड राज्य के लिए आगे लाइफ लाइन बन जाएगा। लगभग 80 किमी लंबे कोडरमा से हजारीबाग के बीच नवनिर्मित रेल लाईन पर पिछले दिनों रेल इंजन को चलाकर ट्रॉयल रन भी किया जा चुका है। यह रेल लाईन कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना-राची नई रेल लाइन परियोजना का एक पार्ट है। इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद कुमार रजक ने बताया कि सीआरएस को इस संबंध में पत्र लिखा जा रहा है और शीघ्र ही सीआरएस होने के बाद खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी