2.37 लाख रूपये की ठगी

संसू, सिल्ली : सिल्ली थाना अंतर्गत सिल्लीडीह कोचाजारा निवासी मुकेश कुमार महतो से साइबर अपराधियों न

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Sep 2018 01:33 AM (IST) Updated:Mon, 17 Sep 2018 01:33 AM (IST)
2.37 लाख रूपये की ठगी
2.37 लाख रूपये की ठगी

संसू, सिल्ली : सिल्ली थाना अंतर्गत सिल्लीडीह कोचाजारा निवासी मुकेश कुमार महतो से साइबर अपराधियों ने 2.37 लाख धोखे से निकासी कर ली। इस संबंध में सिल्ली थाने में काड संख्या 112/18 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी में भुक्तभोगी ने बताया कि साइबर अपराधियों द्वारा केबीसी में इनाम मिलने की खबर देकर अपराधियों ने ठगी की है।

------

बासारूली एफसी बना चैंपियन

सिल्ली : बासारूली एफसी ने गोड़ाडीह एफसी को संघर्षपूर्ण मुकाबले में टाई ब्रेकर में 5-4 से हराकर चैम्पियन बना। स्थानीय धौनी मैदान लेंगहातु में आयोजित डबल खस्सी फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल मैच गोड़ाडीह एवं बासारूली के बीच हुआ। निर्धारित समय पर दोनों ही टीमें कोई मैदानी गोल नहीं कर पायीं। जिसके बाद टाई ब्रेकर में बासारूली की टीम विजयी रही। विजेता एवं उपविजेता टीमों को आजसू के केंद्रीय नेता जयपाल सिंह , सुनिल सिंह, सुशील महतो, जिप सदस्य गौतम कृष्ण साहु, समाजसेवी श्याम सुंदर महतो आदि ने संयुक्त रूप डबल खस्सी देकर सम्मानित किया।

-------------

काव्याजलि सभा का आयोजन

सिल्ली : सिल्ली धर्मशाला में रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रतन अटल बिहारी वाजपेयी की पहली मासिक पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में काव्याजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा के मुख्य अतिथि पिछड़ावर्ग आयोग के सदस्य डॉ राजाराम महतो समेत अन्य अतिथियो ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

----------

निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने किया निरीक्षण

सिल्ली : निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्रा सिल्ली पहुंचे। उन्होंने चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उर्सूलाईन मध्य विद्यालय मुरी मतदान केंद्र बंद पाया गया। इसके लिए बीएलओ एवं अनुपस्थित पर्यवेक्षकों से स्पष्टीकरण मागा गया।

chat bot
आपका साथी