पीएलएफआइ उग्रवादी बुधराम मुंडू गिरफ्तार

उग्रवादी संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया के बुधराम मुंडू को तपकरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

By Sachin MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Oct 2018 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 26 Oct 2018 04:43 PM (IST)
पीएलएफआइ उग्रवादी बुधराम मुंडू गिरफ्तार
पीएलएफआइ उग्रवादी बुधराम मुंडू गिरफ्तार

संवाद सूत्र, तोरपा (खूंटी)। तपकरा से रनियां पथ पर पक्की सड़क बना रहे लेबर कांट्रेक्टर व मजदूराें को धमकाते हुए दस प्रतिशत लेवी की मांग करने वाले और खूंटी के ज्योतिष कन्डुलना की हत्या में शामिल उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के बुधराम मुंडू को तपकरा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बुधराम के सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए तोरपा पुलिस छापामारी कर रही है। यह जानकारी तोरपा एसडीपीआे ऋषभ कुमार झा ने संवाददाता सम्मेलन में दी।

उन्होंने बताया कि गत 11 अक्टूबर को पीएलएफआइ के तीन सदस्याें ने तपकरा से रनियां पथ के आनंदपुर होमपाइप पुल निर्माण स्थल के पास पक्की सड़क बना रहे मजदूरों व ठेकेदार को धमकाते हुए दस प्रतिशत लेवी देने की मांग की। इस दौरान इन लोगों ने 3-4 राउंड हवाई फायरिंग की। इसके बाद कार्यस्थल के पास पीएलएफआइ के जोनल कमांडर जीदन गुड़िया का हस्ताक्षरयुक्त संगठन का लेटर फेंक दिया। इस मामले में तपकरा थाने में मामला दर्ज कराया गया। मामले का अनुसंधान करने पर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा को गुप्त सूचना मिली कि उक्त कांड में शमिल एक अपराधी को कमड़ा माेड़ के पास देखा गया है जो किसी अन्य घटना को अंजाम देने वाला है।

इस सूचना पर एसपी के निर्देशानुसार एसडीपीआे ऋषभ कुमार झा के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल में तपकरा थाना प्रभारी बमबम कुमार तथा सशस्त्र बल को शामिल किया गया। छापामारी दल ने शुक्रवार को सुबह पांच बजे कमड़ा मोड़ के पास मुरहू थानांतर्गत तुरांग गांव निवासी बुधराम मुंडू को संदिग्ध हालत में गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर बुधराम मुंडू के पास से 10 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल, पीएलएफआइ के पांच लेटर पैड तथा एक यामाहा मोटरसाइकिल बरामद बरामद की गई।

पूछताछ करने पर बुधराम ने बताया कि आनन्दपुर में फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद दो मोटरसाइकिलों से वह अपने पांच अन्य साथियों के साथ खूंटी चला गया था। इसके बाद कटहल टोली, खूंटी में ज्योतिष कन्डुलना के घर जाकर उसे उसके घर से निकाल कर गोली मार दी। प्रेसवार्ता के दौरान इंस्पेक्टर सरोज सिंह व थाना प्रभारी बमबम कुमार भी उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी