मनरेगा योजनाओं को सफल बनाएं अधिकारी-कर्मी : डीडीसी

मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 11:16 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 11:16 PM (IST)
मनरेगा योजनाओं को सफल बनाएं  अधिकारी-कर्मी : डीडीसी
मनरेगा योजनाओं को सफल बनाएं अधिकारी-कर्मी : डीडीसी

खूंटी : मंगलवार को समाहरणालय सभागार में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता कर रहे उप विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने विभिन्न विषयों पर चर्चा करने के दौरान कहा कि मनरेगा के तहत संचालित सभी कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों कर्मियों को निर्देश दिया कि वे आपसी समन्वय के साथ काम करें और मनरेगा के तहत सभी कायरें को समय पर पूर्ण कराए। उन्होंने योजनाओं को धरातल पर सफल रूप प्रदान करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण 14वें एवं 15 में वित्त आयोग से संबंधित योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को जल्द से जल्द मानव दिवस सृजन में अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बिरसा हरित ग्राम योजना, नीलाबर-पीताबर जल समृद्धि योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना योजना, डोभा, तालाब, कुआ आदि को लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। आगनबाड़ी योजनाओं की अद्यतन स्थिति की क्रमवार समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिया कि 31 दिसंबर तक सभी आगनबाड़ी केंद्रों को गुणवत्तापूर्ण किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास की लंबित योजनाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने का भी निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी