तोरपा के झामुमो विधायक पौलुस सुरीन का टिकट कटने की चर्चा जोरों पर

तोरपा (सु) सीट के वर्तमान झामुमो विधायक पौलुस सुरीन के टिकट कटने की चर्चा दिनभर पूरे इलाके होती रही।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 09:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:22 AM (IST)
तोरपा के झामुमो विधायक पौलुस सुरीन का टिकट कटने की चर्चा जोरों पर
तोरपा के झामुमो विधायक पौलुस सुरीन का टिकट कटने की चर्चा जोरों पर

खूंटी : तोरपा (सु) सीट के वर्तमान झामुमो विधायक पौलुस सुरीन के टिकट कटने की चर्चा दिनभर पूरे इलाके होती रही। सुबह से ही लोग चटखारे लेकर पौलुस सुरीन के टिकट कटने की बात एक-दूसरे को सुनाते रहे। हालांकि विधायक के समर्थक इसे अफवाह बता रहे हैं और कह रहे हैं कि तोरपा को होल्ड पर रखा गया है। पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो तपकारा पंचायत के मुखिया सुदीप गुड़िया को टिकट देने का झामुमो मन बना चुका है। बताया गया कि सुदीप गुड़िया मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष भी हैं। गुरुवार को उन्होंने पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को दर्जनों मुखियाओं के समर्थन का पत्र भी सौंपा है। ईसाई समुदाय के कुछ धर्मगुरुओं द्वारा भी कथित रूप से उम्मीदवार बदलने की मांग की गयी है। पौलुस सुरीन के खिलाफ तर्क दिया जा रहा है कि उन्होंने हमेशा पार्टी के निर्देशों की अनदेखी की है। कोलेबिरा विधानसभा उप चुनाव में झामुमो ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का की पत्नी और झारखंड पार्टी की प्रत्याशी मेनन एक्का को समर्थन दिया था पर पौलुस सुरीन ने इसका कड़ा विरोध किया और अपने को चुनाव से अलग कर लिया। परिणाम यह हुआ कि मेनन एक्का अपनी जमानत तक नहीं बचा सकीं। लोकसभा चुनाव के दौरान भी पौलुस ने खूंटी (सु) सीट से कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को गठबंधन का उम्मीदवार बनाने का कड़ा विरोध किया था और भाजपा प्रत्याषी अर्जुन मुंडा को बेहतर बताते हुए उनकी जीत की भविष्यवाणी की थी। विधायक के विरोधियों का कहना है कि जिस समय लोकसभा चुनाव प्रचार चरम पर था, उस समय विधायक पौलुस सुरीन परिवार के साथ दार्जिलिग में छुट्टियां मना रहे थे। बताया जाता है कि विधायक के इन पार्टी विरोधी कार्यों को हेमंत सोरेन ने गंभीरता से लिया और तोरपा सीट से उम्मीदवार की घोषणा को होल्ड पर रख दिया है। ज्ञात हो कि नामांकन की अंतिम अंतिम तिथि 18 नवंबर है और अभी तक झामुमो ने खूंटी व तोरपा सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

chat bot
आपका साथी