खूंटी में रफ्तार का कहर, हाइवा ने महिला को कुचला

खूंटी तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ने शुक्रवार सुबह मिश्राटोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप एक महिला को अपने चपेट में ले लिया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक का नाम भूली तिर्की (3

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Aug 2019 08:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Aug 2019 08:46 PM (IST)
खूंटी में रफ्तार का कहर, हाइवा ने महिला को कुचला
खूंटी में रफ्तार का कहर, हाइवा ने महिला को कुचला

खूंटी : तेज रफ्तार से आ रही हाइवा (जेएच01सीजे-2526) ने शुक्रवार सुबह मिश्राटोली स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप एक महिला को अपनी चपेट में ले लिया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतका का नाम भूली तिर्की (38) पति बितना तिर्की सिरका गांव, कर्रा थाना की निवासी है। पुलिस के अनुसार चालक राजू साव और हाइवा मालिक सालिक साव दोनों पलामू जिले के पांकी थाना के हासीहार गांव के रहनेवाले हैं। हाइवा स्थानीय स्तर पर मौजूद वीकेएस क्रशर पर माल ढुलाई का काम करता था। घटना के बाद उग्र लोगों ने हाइवा को रोके रखा और चालक को पकड़कर पुलिस को सौंप दी। इसके बाद खूंटी पुलिस चालक व हाइवा को लेकर थाना ले आई। जानकारी के अनुसार भूली तिर्की सुबह ही अपने पड़ोसी के साथ बाइक से आरसीएम खूंटी आई थी, जहां से वह तेल, साबुन नमक व अन्य घरेलू सामान की खरीदारी कर वापस अपने घर जानेवाली थी। इसी बीच सड़क के किनारे खड़े होकर कुछ अन्य सामान लेने पर चर्चा कर रही थी। तभी पीछे से तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक को सटाकर जोरदार धक्का मार दी। इससे बाइक चालक दूर जा गिरा और पीछे बैठी महिला हाइवा की चपेट में आ गई। पूरा घटना देख मृतक के साथ मौजूद चांपी गांव कर्रा निवासी सुकरा उरांव भी पूरी तरह से मर्माहत हो गया और किसी तरह गांव में घटना की सूचना दी। उसने बताया कि आरसीएम के ग्राहक होने के नाते खरीददारी करने खूंटी आए थे, लेकिन ऐसी घटना हो जाएगी कभी सोचा भी नहीं था। मृतका अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई।

chat bot
आपका साथी