आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरकत में आई पुलिस

खूंटी : कोचांग में पांच आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में संलिप्त आरोपियों की गिर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 08:41 PM (IST)
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरकत में आई पुलिस
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हरकत में आई पुलिस

खूंटी : कोचांग में पांच आदिवासी युवतियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सोमवार को जिला पुलिस हरकत में आ गई है। डीजीपी डीके पांडेय के निर्देश पर पुलिस की तीन टीमों ने अड़की थाना क्षेत्र के काचांग, बीरबांकी एरिया में छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान जंगल, गांव सहित कई ठिकानों पर छापामारी की गई। जंगल एरिया और पत्थलगड़ी होने के कारण बहुत जगहों पर पुलिस को परेशानी झेलनी पड़ी। इसके बावजूद पुलिस की टीम उस क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर सुबह से ही डटे रही। दुष्कर्म के मास्टरमांइड स्वयंभू नेता जॉन जुनास तिडू की गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापामारी की, लेकिन पुलिस को अबतक सफलता हाथ नहीं लगी है। पुलिस की सक्रियता के कारण पत्थलगड़ी समर्थकों की कुरूंगा में होने वाली बैठक भी नहीं हुई। उनलोगों को पुलिस की भनक लग गई। आज की बैठक में आधारकार्ड और वोटरकार्ड जलाने की योजना थी। सबसे मजे की बात तो यह है कि कुरूंगा में जहां पिछले दिनों पुलिस-प्रशासन को बंधक बनाया था, उस जगह पर पुलिस नहीं पहुंची। जबकि उसी जगह पर जॉन जुनास तिडू रहता है।

--

कोट

पुलिस घटना के बाद से ही लगातार उस क्षेत्र में छापामारी अभियान चला रही है। इस घटना में फादर अल्फांसो आइंद और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी घटना के दूसरे दिन कोचांग से हुई थी। पुलिस जल्द ही इस मामले का खुलासा कर सभी आरोपियों को जेल की काल कोठरी में ढकेल देगी।

रणवीर सिंह, एसडीपीओ।

chat bot
आपका साथी