राउरकेला-हटिया पैसेंजर के ठहराव की मांग

कर्रा जरियागढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अतिथि कोचे मुंडा ने कहा कि रेल हमारी राष्ट्रीय संपत्ति है। रेलवे को रुपया चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 09:47 PM (IST)
राउरकेला-हटिया पैसेंजर के ठहराव की मांग
राउरकेला-हटिया पैसेंजर के ठहराव की मांग

कर्रा : जरियागढ़ रेलवे स्टेशन परिसर में शनिवार को ग्रामीणों की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए अतिथि कोचे मुंडा ने कहा कि रेल हमारी राष्ट्रीय संपत्ति  है। रेलवे को रुपया चाहिए। हमारी गलतियों के कारण ही आज तक स्टेशन पर 1 जीआर-2 जीआर ट्रेन का ठहराव नहीं हो पाया। पहले यहां ट्रेन रुकती थी, लेकिन न जाने क्यों ट्रेन का ठहराव बंद हो गया। रेल विभाग से बात कर पुन: स्टेशन पर राउरकेला-हटिया पैसेंजर ट्रेन का ठहराव करने की मांग की जाएगी। बैठक में 20 गांवों के ग्रामीण उपस्थित थे। इनमें प्रमुख रूप से नीलांबर ¨सह, खुदीनाथ साहू, जोनसन आईंद, जरिया पंचयात के पूर्व मुखिया जुरा पहान, रामलखन ¨सह, किशुन ¨सह, सरवन ¨सह, नन्दलाल ¨सह, किशुन ¨सह, गजेन्द्र ¨सह, चैतन्य नाग व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रामध्यान ¨सह आदि ग्रामीण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी