कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहीं शारदा साबू

मुरहू प्रखंड के स्व. सांवरमल साबू की धर्मपत्नी शारदा साबू कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में आगे आकर अहम भूमिका निभा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Aug 2020 08:17 PM (IST) Updated:Thu, 13 Aug 2020 08:17 PM (IST)
कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहीं शारदा साबू
कोरोना से जंग में अहम भूमिका निभा रहीं शारदा साबू

खूंटी : मुरहू प्रखंड के स्व. सांवरमल साबू की धर्मपत्नी शारदा साबू कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में आगे आकर अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कोरोना से लोगों को बचाने के लिए स्वयं घर पर मास्क सिलकर जरूरतमंद लोगों तक मास्क पहुंचाने का बीड़ा उठाया है। अभी तक वे लगभग छह हजार मास्क स्वयं बनाकर जरूरतमंद लोगों को बांट चुकी हैं।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि काशीनाथ महतो गुरुवार को शारदा साबू के घर पहुंचे और इस नेक कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। महतो ने कहा जिस प्रकार शारदा साबू ने स्वयं मेहनत कर मास्क बनाकर लोगों को सुरक्षित करने का काम कर रही हैं, यह बहुत ही सराहनीय है। मौके पर उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोगों को कोविड-19 महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि आप लोग प्रशासन के नियमों का पालन करें। मास्क व सैनिटाइजर का समय-समय पर उपयोग करते रहें और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें।

chat bot
आपका साथी