छाए काले बादल, हुई बूंदाबांदी, 15 व 16 को हो सकती है बारिश

जागरण संवाददाता खूंटी जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार को दिन में आसमान में

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Dec 2020 11:54 AM (IST) Updated:Sun, 13 Dec 2020 11:54 AM (IST)
छाए काले बादल, हुई बूंदाबांदी, 15 व 16 को हो सकती है बारिश
छाए काले बादल, हुई बूंदाबांदी, 15 व 16 को हो सकती है बारिश

जागरण संवाददाता, खूंटी : जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार को दिन में आसमान में आंशिक बादल छाए रहे। वहीं दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले चार दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा। इस दौरान 15 और 16 दिसंबर को जिले में कहीं-कहीं बारिश होने की भी संभावना है। इसके बाद तापमान में तेजी से गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार 17 दिसंबर को भी आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। इसके बाद आसमान साफ होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो 18 दिसंबर से ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी। इस दौरान न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। रविवार को सुबह से ही आसमान में आंशिक बादल छाए रहने और धूप तीखी नहीं रहने के कारण लोगों को धूप सुहावना लग रहा था। दोपहर बाद मौसम तेजी से बदला और आसमान में काले बादल छाने लगे। देखते ही देखते बूंदाबांदी शुरू हो गई। इस दौरान अधिकतम तापमान 26.1 और न्यूनतम तापमान 16.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

----------

शुरू नहीं हो सकी अलाव की सुविधा

दिसंबर का एक पखवाड़ा खत्म हो गया, लेकिन खूंटी में अबतक अलाव जलाने का काम शुरू नहीं हो सका है। बढ़ती ठंड के कारण गरीब-मजदूरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंड के मौसम में खूंटी में नगर पंचायत की ओर से अलाव जलाने की व्यवस्था की जाती है। इस वर्ष यह सुविधा अब तक शुरू नहीं हो सका है। नंगर पंचायत अध्यक्ष अर्जुन पाहन ने बताया कि आने वाले दो-तीन दिनों में शहर के चौक-चौराहों में अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू की जाएगी।

----------

संभावित तापमान

तिथि - अधिकतम - न्यूनतम

14 दिसंबर - 25 - 16

15 दिसंबर - 24 - 15

16 दिसंबर - 24 - 14

17 दिसंबर - 25 - 12

18 दिसंबर - 25 - 10

19 दिसंबर - 24 - 10

chat bot
आपका साथी