अभी भी लंबित है 493 स्वाब सैंपल की रिपोर्ट

जिले में प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू होते ही जिले में कोरोना का आगमन भी हो गया। इसी सप्ताह जिले में पांच प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित प्रवासी मुंबई से आए हैं। प्रवासियों का आना निरंतर जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:38 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 07:38 PM (IST)
अभी भी लंबित है 493 स्वाब सैंपल की रिपोर्ट
अभी भी लंबित है 493 स्वाब सैंपल की रिपोर्ट

खूंटी : जिले में प्रवासियों का आने का सिलसिला शुरू होते ही जिले में कोरोना का आगमन भी हो गया। इसी सप्ताह जिले में पांच प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी संक्रमित प्रवासी मुंबई से आए हैं। प्रवासियों का आना निरंतर जारी है। एहतियातन रेड जोन से आने वाले प्रवासियों के स्वाब सैंपल प्रतिदिन जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। सोमवार को जिले से 66 स्वाब सैंपल जांच के लिए इटकी भेजे गए। इसे मिलाकर अब तक जिले से 997 लोगों के 1052 सैंपल जांच के लिए इटकी भेजे गए हैं। इनमें 55 सैंपल दोबारा भेजे गए हैं लेकिन अब तक महज 534 सैंपल की ही रिपोर्ट आयी है। इस प्रकार अभी भी 473 स्वाब सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है। बड़ी संख्या में सैंपल पेंडिग रहने से स्वास्थ्य विभाग भी चितित है। वहीं पांच संक्रमित मरीजों समेत उनके संपर्क में रहने वाले कुल 31 लोगों को एरेंडा स्थित डेडीकेटेड कोविड-19 अस्पताल में रखा गया है। संक्रमितों समेत सभी संदिग्धों पर स्वास्थ्य विभाग पैनी नजर बनाए हुए है।

chat bot
आपका साथी